e0a4a6e0a587e0a4b5e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4abe0a4a1e0a4a3e0a4b5e0a580e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a489e0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b5
e0a4a6e0a587e0a4b5e0a587e0a482e0a4a6e0a58de0a4b0 e0a4abe0a4a1e0a4a3e0a4b5e0a580e0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a489e0a4a6e0a58de0a4a7e0a4b5 1

नागपुर (महाराष्ट्र). महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे की सलाह पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को पूछा कि क्या उनके विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन तोड़ने के बाद इस्तीफा दिया था और नए सिरे से चुनावों का सामना किया था? दरअसल, उद्धव ठाकरे ने कहा था कि भाजपा और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को इस्तीफा दे देना चाहिए और ‘एक महीने के भीतर’ नगरपालिका तथा विधानसभा चुनावों का सामना करना चाहिए.

फडणवीस ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि क्या ठाकरे के विधायकों ने 2019 विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा से गठबंधन तोड़ने तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद इस्तीफा दिया था और नए सिरे से चुनावों का सामना किया था? महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एजेंसी द्वारा की गयी समन्वित कार्रवाई है और अब इस पर बात करना उचित नहीं होगा.

ठाकरे का भाषण ‘उनकी हताशा को दिखाता है

गौरतलब है कि ठाकरे ने बुधवार को उपनगर गोरेगांव में अपने धड़े के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था और कहा था, ‘मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो एक महीने के भीतर बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) और राज्य विधानसभा के चुनाव कराएं.’ इस पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा कि ठाकरे का भाषण ‘उनकी हताशा को दिखाता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम वैध रूप से निर्वाचित हुए थे. हमारे साथ गठबंधन में जीत दर्ज करने वाले वह और उनकी पार्टी ने कांग्रेस, राकांपा से हाथ मिलाने से पहले इस्तीफा क्यों नहीं दिया? आपको फिर से निर्वाचित होने तथा फिर कांग्रेस-राकांपा के साथ गठबंधन करने की हिम्मत दिखानी चाहिए थी.’ उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिवसेना के ठाकरे गुट, कांग्रेस और राकांपा ने पिछले कई वर्षों में उनका राजनीतिक करियर खत्म करने की कोशिश की लेकिन नाकाम हो गए.

READ More...  बिहार में भी बढ़ेगा आरक्षण? नीतीश सरकार के सहयोगी दल ने की कोटा 77 फीसदी करने की मांग

Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra, Shiv sena

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)