
हाइलाइट्स
इस इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज को भारत में सोने के आयात का बड़ा एंट्री गेट माना जा रहा है.
गिफ्ट सिटी को इंटरनेशनल फाइनेंशियल हब के मुकाबले खड़ा करने की योजना
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 जुलाई को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (International Bullion Exchange) की शुरुआत करेंगे. वह इस दौरान इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी यानी आईएफएससीए (IFSCA) के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे.
आईएफएससी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का शुभारंभ करेंगे. यह एक्सचेंज भारत में सोने के वित्तीयकरण (financialisation) को बढ़ावा देने के अलावा, जवाबदेह सोर्सिंग और क्ववालिटी के भरोसे के साथ कुशल प्राइस डिस्कवरी की सुविधा भी प्रदान करेगा.
इस बुलियन एक्सचेंज को भारत में सोने के आयात का बड़ा एंट्री गेट माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब देश में जो भी सोना आएगा वो इसी एक्सचेंज के जरिए आएगा.
अमित शाह और निर्मला सीतारमण भी रहेंगे मौजूद
इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और डॉ. भागवत किशनराव कराड भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Opinion: वंदे भारत के जरिए रेलयात्रा के अनुभव को बदल रही है मोदी सरकार
गुजरात के गिफ्ट सिटी में क्या है खास
गौरतलब है कि गिफ्ट सिटी गुजरात में पूरी प्लानिंग के साथ तैयार किया गया ऐसा डिस्ट्रिक्ट है, जहां पर कई फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेस सेंटर हैं. सरकार ने गिफ्ट सिटी को सिंगापुर, दुबई और हांगकांग जैसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल हब के मुकाबले खड़ा करने की योजना बनाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amit shah, Narendra modi, Nirmala sitharaman
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 21:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)