e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b0e0a4bee0a4b9
e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4a1e0a4bce0a580 e0a4b0e0a4bee0a4b9 1

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस से भारत को अब थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. अब न केवल नए मरीजों की संख्या में कमी आई है, बल्कि इस खतरनाक बीमारी को मात देने वालों की संख्या में भी लागातार इजाफा होता जा रहा है. भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोविड के 3805 नए मामले आए, वहीं 5 हजार से अधिक लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक हुए. राहत की बात यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या अब भी 40 हजार से नीचे है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.29 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज यानी शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,805 नए मामले सामने आए, जिसेस देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,91,112 हो गई. वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 40,750 से गिरकर 38,293 पर आ गई है. जबकि देश में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,655 है.

देश में कब कितने मामले हुए
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ से अधिक हो गए थे.

READ More...  Corona Vaccination schedule : UP में 2 दिन तो दिल्ली में 4 दिन लगेगा टीका, जानिए किस राज्य में हफ्ते के किस-किस दिन होगा वैक्सिनेशन

Tags: Corona Case, Coronavirus, Covid

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)