e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a58be0a495e0a4a4e0a482e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4aee0a482e0a4a1e0a4b0e0a4be
e0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a58be0a495e0a4a4e0a482e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4aee0a482e0a4a1e0a4b0e0a4be 1

हाइलाइट्स

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई
ट्वीट कर कहा कि एक गणराज्य में जनता और जनता का शासन सबसे महत्वपूर्ण होता है
कल दिल्ली सरकार के एक समारोह में उठाया था राज्यपालों का मुद्दा

नई दिल्ली: हिंदुस्तान अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. देश भर में उत्सव का माहौल है. लोग देशभक्ति से सराबोर हैं. शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक हर जगह देशभक्ति से भरे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी आज यानी बृहस्पतिवार को 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि अपने गणतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी सभी भारतीयों की है. उन्होंने कहा कि एक गणराज्य में जनता और जनता का शासन सबसे महत्वपूर्ण होता है.

भारत आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के नेतृत्‍व में नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है. केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. एक गणराज्य में जनता और जनता का शासन सबसे महत्वपूर्ण होता है. भारत में गणतंत्र की स्थापना के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत क़ुर्बानियां दी हैं. अब अपने गणतंत्र को मज़बूत करने की जिम्मेदारी हम सबकी है.’’

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की भावनाओं को जगाएंगी जोशीली कविताएं, गर्व करेंगे महसूस, मातृभूमि से बढ़ेगा प्रेम

READ More...  Jammu Kashmir: कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर

” isDesktop=”true” id=”5282247″ >

कल उठाया था राज्यपाल का मुद्दा
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के गणतंत्र दिवस समारोह में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र द्वारा नियुक्त राज्यपालों और उपराज्यपालों के हाथों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कथित ‘उत्पीड़न’ का मुद्दा उठाया था. उन्होंने आश्चर्य जताया था कि क्या देश में लोकतंत्र पर काली छाया मंडरा रही है. इसके बाद आज बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि एक गणराज्य में जनता और जनता का शासन सबसे महत्वपूर्ण होता है. (भाषा के इनपुट के साथ)

Tags: Arvind kejriwal, Draupadi murmu, Republic day, Republic Day Celebration

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)