
Viral News: किसी ने शायद सच ही कहा है- दोस्ती एक मिसाल है जहां कोई सरहद नहीं होती; ये वो शहर है जहां इमारतें नहीं होती; यहां तो सब रास्ते एक-दूसरे के निकलते हैं. जी हां अपने दोस्त के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार होते हैं. लोग अपने यार के लिए हमेशा फिक्रमंद होते हैं. इसकी सबसे ताज़ा मिसाल चीन में देखने को मिली. एक महिला की दोस्त बीमार थी और जब उसने चार घंटे तक उसके मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने उसका हालचाल जानने के लिए ड्रोन कैमरा भेज दिया. दो दोस्तों की इस कहानी को सुन कर आप भावुक हो जाएंगें.
ब्रिटिश अखबार डेली स्टार के मुताबिक महिला की दोस्त को हार्ट से जुड़ी कुछ दिक्कतें थी. उन्होंने बताया कि उसने अपने दोस्त को 22 अक्टूबर को सुबह करीब 7 बजे चीनी सोशल ऐप वीचैट के जरिए एक मैसेज भेजा. उसकी सहेली ने मैसेज का जवाब दिया और वान को कुछ मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए कहा. लेकिन टेस्ट के बाद वान ने दोबारा अपने दोस्त को कुछ भी नहीं बताया.
बार-बार कर रही थी मैसेज
वान गलती से जवाब देना भूल गई और बाद में उसने अपने दोस्त के कई मैसेज को देखा. चार घंटे से उसने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया था. मैसेज में लिखा था, “आपको क्या हो गया है?”, “आप क्या कर रहे हैं?” और “मैंने आपको एक दो बार फोन किया. आपने मेरे फोन का जवाब क्यों नहीं दिया?”
पति को ड्रोन भेजने को कहा
मैसेज का कोई जवाब न मिलने पर वो घबरा गईं, कोई अन्य विकल्प न देखकर, दोस्त ने अपने पति को अपने ड्रोन को उस बिल्डिंग की तरफ भेजने के लिए कहा जिसमें वान रहती थी. इधर-उधर घूमने के बजाय, दोस्त ने सोचा कि यह उसके दोस्त का हालचाल पूछने का सबसे अच्छा तरीका है.
ड्रोन देख खिड़की तक आ गई महिला
उन्होंने कहा, ‘हमारे दोनों परिवार एक दूसरे से ज्यादा दूर नहीं रहते हैं. इसलिए ड्रोन को मेरी खिड़की तक पहुंचने में कुछ ही मिनट लगे.’ हाल ही में दिल की बीमारी के कारण वह बिस्तर पर आराम कर रही थी और अपना फोन नहीं देख रही थी. जब उसने ड्रोन को देखा, तो वो हैरान होकर अपनी खिड़की तक चली गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, OMG News, Viral news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 15:56 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)