e0a4a6e0a58be0a4b9e0a4b0e0a4be e0a4b6e0a4a4e0a495 e0a4b2e0a497e0a4be e0a49ae0a581e0a495e0a587 e0a4ace0a588e0a49fe0a4b0e0a58de0a4b8
e0a4a6e0a58be0a4b9e0a4b0e0a4be e0a4b6e0a4a4e0a495 e0a4b2e0a497e0a4be e0a49ae0a581e0a495e0a587 e0a4ace0a588e0a49fe0a4b0e0a58de0a4b8 1

हाइलाइट्स

भारत ने लखनऊ टी20 मुकाबला आखिरी ओवर में 6 विकेट से अपने नाम किया.
हार्दिक पंड्या की टीम को आखिरी ओवर में जैसे-तैसे जीत नसीब हुई.

नई दिल्‍ली. भारतीय टीम ने लखनऊ में जैसे-तैसे मैच तो अपने नाम कर लिया लेकिन इस जीत के बावजूद कई ऐसे सवाल पीछे छूट गए जिसका जवाब कप्‍तान हार्दिक पंड्या को हर हाल में जल्‍द से जल्‍द ढूंढना होगा. 100 रन के छोटे लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भी भारतीय टीम के पसीने छूट गए. 20वीं ओवर में सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत दिलाई. माना यह पिच एक टी20 मैच के लायक नहीं थी लेकिन यहां भारत को लक्ष्‍य सेट नहीं करना था. बेटर्स को पहले से पता था कि उन्‍हें 120 गेंदों पर महज 100 रन बनाने हैं. फिर भी वो टिककर बैटिंग नहीं कर पाए.

हार्दिक के लिए सिरदर्द बने डबल सेंचुरियन

कप्‍तान हार्दिक पंड्या की टीम ने लखनऊ मुकाबला जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया है. इस वक्‍त कप्‍तान की सबसे बड़ी मुसीबत दो डबल सेंचुरियन बैटर्स हैं. इन दोनों ही बैटर्स ने हाल ही में भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा है. ईशान किशन ने बांग्‍लादेश दौरे पर डबल सेंचुरी लगाई थी. वो इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वनडे में नियमित तौर पर नहीं खेल पा रहे थे. इसकी मुख्‍य वजह थी शुभमन गिल. गिल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोककर ईशान की टीम में जगह को और मुश्किल बना दिया.

टी20 फॉर्मेट में नहीं आ रहे रन 

READ More...  IPL-2022: पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन पर भी धन-वर्षा, मिलेंगे 1.25 करोड़ रुपये

वनडे में हिट यह दोनों ही बैटर्स टी20 में अबतक फ्लॉप साबित हुए हैं. इस साल अबतक भारत हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी में पांच टी20 मैच खेल चुका है. इन सभी मैचों में ओपनर्स के तौर पर ईशान किशन और शुभमन गिल को मौका दिया गया. ईशान का रन चार्ट देखें तो इस साल उन्‍होंने 37, 2, 1, 4 और 19 रनों की पारी खेली है. गिली की स्थिति भी ईशान से ज्‍यादा अलग नहीं है. उन्‍होंने इसी साल टी20 फॉर्मेट में डेब्‍यू किया है. बीती 5 पारियों में उन्‍होंने 7, 5, 46, 7, 11 रनों की पारियां खेली हैं.

हार्दिक को लेना होगा कड़ा फैसला

हार्दिक पंड्या शुभमन गिल और ईशान किशन की इन गलतियों को ज्‍यादा बर्दाश्‍त करने के मूड में नहीं हैं. इस तरह के प्रदर्शन से हार्दिक का बतौर कप्‍तान रिकॉर्ड भी खराब हो सकता है. उधर, पृथ्‍वी शॉ जैसा विस्‍फोटक बैटर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टी20 में कमबैक का इंतजार कर रहा है. हार्दिक ज्‍यादा देर तक दो फ्लॉप बैटर्स को मौका देकर पृथ्‍वी को केवल स्‍क्‍वाड में बैठाकर नहीं रख पाएंगे.

Tags: Hardik Pandya, India vs new zealand, Ishan kishan, Shubman gill

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)