e0a4a6e0a58b e0a485e0a4ade0a4bfe0a4a8e0a587e0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4a4e0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4a1
e0a4a6e0a58b e0a485e0a4ade0a4bfe0a4a8e0a587e0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4afe0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4a4e0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4a1 1

हाइलाइट्स

पुलिस जेल में बंद सुकेश से नाट्य रूपांतरण की मदद से ठगी का विवरण ले रही.
नाट्य रूपांतरण के लिए पुलिस अभिनेत्री निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को जेल ले गयी.
ठगी के मामले में पुलिस अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से पूछताछ कर चुकी है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले की जांच के सिलसिले में दो अभिनेत्रियों को ठग सुकेश चंद्रशेखर से हुई उनकी कथित मुलाकात के पहलुओं के बारे में जानने के लिए तिहाड़ जेल ले गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम अभिनेत्री निक्की तंबोली और सोफिया सिंह को ठग से उनकी कथित मुलाकात के विवरण जानने के लिए तिहाड़ केंद्रीय कारागार की जेल संख्या एक में ले गई.  इस दौरान ‘नाट्य रूपांतरण’ के जरिए पुलिस टीम ने इस बारे में जानने का प्रयास किया.

अधिकारियों ने कहा कि सुकेश जब से जेल में बंद है, तब से जेल अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है, जिन्हें वह जेलकर्मियों के सहयोग से अंजाम दे रहा है.

सुकेश पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत विभिन्न लोगों को ठगने का आरोप है. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस टीम अब तक बॉलीवुड अभिनेत्रियों जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के साथ पूर्व टीवी एंकर पिंकी ईरानी और स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी से पूछताछ कर चुकी है.

अधिकारियों ने कहा कि तंबोली कई रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं, जबकि सोफिया सिंह हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

READ More...  पीएम मोदी हमेशा से वक्त और अनुशासन के रहे हैं पाबंद, बताते हैं ये 5 उदाहरण

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने कहा, ‘‘हम इस मामले में गहन जांच कर रहे हैं। यही वजह है कि हमने सुकेश से अभिनेत्रियों की मुलाकात के दृश्य का नाटकीय रूपांतरण किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें यह समझने में मदद मिली है कि यह धोखाधड़ी कैसे की गई. इससे हमें अभियोजन में सहायता मिलेगी.’’

Tags: Jacqueline fernandez, Nora Fatehi, Scam, Sukesh Chandrashekhar

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)