e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a495e0a4be e0a4afe0a581e0a4b5e0a4be e0a4b8e0a4bee0a4a5e0a580 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a495e0a58b e0a49a
e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a495e0a4be e0a4afe0a581e0a4b5e0a4be e0a4b8e0a4bee0a4a5e0a580 e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a495e0a58b e0a49a 1

हाइलाइट्स

भारत को पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है
पिछले साल टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था

नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) को 15 साल से टी20 वर्ल्ड कप के खिताब का इंतजार है. भारत ने एकमात्र बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था. ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के 8वें सीजन के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है. रोहित शर्मा के पास टीम की कमान है. हालांकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. दूसरी ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेल रही है. वर्ल्ड कप के लिए टीम 5 अक्टूबर को रवाना होगी.

Sportstar की खबर के अनुसार, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. ये बतौर नेट बॉलर टीम की तैयारी में मदद देंगे. पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने खूब परेशान किया था. इस कारण यह निर्णय लिया गया है. आईपीएल के दौरान मुकेश चौधरी धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था.

16 विकेट झटके थे
26 साल के मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में 13 मैच में उतरे. उन्होंने 27 की औसत से 16 विकेट झटके थे. 46 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इकोनॉमी 9 के ऊपर रही थी. मुकेश और सकारिया लगभग एक महीने तक एक्सपोजर कार्यक्रम के तहत ऑस्ट्रेलिया गए थे. ऐसे में टीम उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहती है. इसके अलावा उमरान मलिक और कुलदीप सेन भी टीम के साथ जा सकते हैं. दोनों लगातार 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं.

READ More...  गेंदबाज बनकर की शुरुआत, फिर IPL में कोहली की टीम में मचाया धमाल, अब टीम इंडिया से खेलेगा

रोहित के निशाने पर बाबर का रिकॉर्ड, धोनी पीछे छूटे, कोहली से पार नहीं पा सके रिजवान

मालूम हो कि पिछले साल ओमान और यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम सुपर-12 से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद टीम की काफी आलोचना भी हुई थी. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस बार कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं.

Tags: Australia, Ms dhoni, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Umran Malik

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)