e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a495e0a4b0e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4aee0a587 e0a4b8e0a587 6 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a485
e0a4a7e0a58be0a4a8e0a580 e0a495e0a587 e0a495e0a4b0e0a4bfe0a4b6e0a58de0a4aee0a587 e0a4b8e0a587 6 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a485 1

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 23 जून की तारीख बेहद खास है. टीम इंडिया ने आज ही के दिन 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया था. एक वक्त यह मैच भारत के हाथ से फिसलता नजर आ रहा था. लेकिन, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने लगातार 2 ओवर में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को चलता कर मैच का पूरा रुख ही भारत की तरफ मोड़ दिया और बारिश से बाधित मैच में भारत ने 20 ओवर में 129 रन के मामूली लक्ष्य का बचाव करते हुए मैच 5 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ धोनी ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. वो आईसीसी की तीनों ट्रॉफी (टी20 विश्व कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने थे.

बारिश के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच 2013 में हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 20-20 ओवर का कर दिया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन, इंग्लिश गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई. विराट कोहली 43 और रवींद्र जडेजा नाबाद 33 रन को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया. भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर रवि बोपारा ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके थे.

ईशांत-जडेजा ने भारत की मैच में कराई वापसी
130 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब रही थी और टीम ने पहले 4 विकेट 50 रन के भीतर ही गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद ऑयन मॉर्गन (33) और रवि बोपारा (30) के बीच हुई 64 रन की साझेदारी ने इस मैच का रुख इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया था. इंग्लैंड ने 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए थे. टीम जीत के बिल्कुल करीब थी. तभी धोनी ने सबको चौंकाते हुए 18वां ओवर ईशांत शर्मा को थमा दिया, जो इस ओवर से पहले तक काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में धोनी का यह फैसला जोखिम भरा था. लेकिन, ईशांत ने तीसरी ही गेंद पर मॉर्गन को आउट कर मैच में भारत की वापसी करा दी. अगली ही गेंद पर ईशांत ने रवि बोपारा को भी चलता कर दिया.

READ More...  VIDEO: विराट से मिलने के लिए सुबह 6 बजे उठा फैन...लंबी यात्रा...फिर कोहली ने दिया खुश होने का मौका

टीम इंडिया को 6 दिन खेले गए फाइनल में मिली हार, विराट कोहली ने दूसरी आईसीसी ट्रॉफी गंवाई

On This Day: लॉर्ड्स में ऐतिहासिक डेब्यू के बाजवूद राहुल द्रविड़ को रह गया मलाल, 5 रन और होते तो…

धोनी ने फाइनल में जोखिम भरे फैसले लिए
इसके बाद इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर रवींद्र जडेजा लेकर आए. उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया. बटलर खाता भी नहीं खोल पाए. चौथी गेंद पर टिम ब्रेसनन रन आउट हो गए. लगातार 2 ओवर में इंग्लैंड के 4 विकेट गिरे. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स ट्रेडवेल क्रीज पर थे. धोनी ने फिर सबको चौंकाते हुए आर अश्विन को गेंद थमा दी. लेकिन, अश्विन अपने कप्तान के फैसले पर खरे उतरे और उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और भारत 5 रन से फाइनल जीतने के साथ ही चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीत गया.

Tags: Champions Trophy, India Vs England, Ms dhoni, On This Day, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)