e0a4a8e0a488 maruti brezza e0a495e0a587 e0a4abe0a580e0a49ae0a4b0e0a58de0a4b8 e0a4b9e0a581e0a48f e0a4b2e0a580e0a495 30 e0a49ce0a582e0a4a8
e0a4a8e0a488 maruti brezza e0a495e0a587 e0a4abe0a580e0a49ae0a4b0e0a58de0a4b8 e0a4b9e0a581e0a48f e0a4b2e0a580e0a495 30 e0a49ce0a582e0a4a8 1

नई दिल्ली. नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के लॉन्च को लेकर चर्चा काफी तेज है. कॉम्पैक्ट एसयूवी आधिकारिक तौर पर 30 जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. अब तक कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी के बारे में कुछ अहम जानकारियां भी दी हैं. हालांकि, बिना कवर वाली कार के स्पाई शॉट्स ने इसके डिजाइन को पूरी तरह से दिखाया है.

अब, परिवहन विभाग से अपलोड किए गए एक नए दस्तावेज़ में अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है. इसके अलावा दस्तावेज़ से पता चलता है कि नई मारुति सुजुकी एसयूवी के 10 वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें-  Kawasaki ने लॉन्च की Ninja 400 स्पोर्ट्स बाइक, KTM और Apache को देगी टक्कर

माइल्ड-हाइब्रिड होगा इंजन
ICAT दस्तावेज़ के अनुसार 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 1.5L, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आएगी. इसी तरह के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग हाल ही में लॉन्च किए गए Ertiga फेसलिफ्ट में भी किया गया है. यह इंजन 103 पीएस के रेटेड पावर आउटपुट और 138.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. एसयूवी में दो ट्रांसमिशन विकल्प होंगे, पहला 6-स्पीड एमटी और दूसरा 6-स्पीड एटी. इसमें 4-स्पीड एटी अब और नहीं आएगा.

कार में मिलेंगे शानदार फीचर्स
वेरिएंट की बात करें तो Brezza के 7 मैन्युअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट होंगे. इस बार, ब्रेज़ा के वेरिएंट लाइन-अप में नया एलएक्सआई (ओ) ट्रिम भी देखा जाएगा. अपडेट किए गए मॉडल में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड के साथ बाहरी के लिए पूरी तरह से नया डिजाइन शामिल होगा. इंटीरियर में 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट यूनिट, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और बहुत कुछ होगा. 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा इलेक्ट्रिक सनरूफ को स्पोर्ट करने वाली ब्रांड की पहली कार होगी.

READ More...  GDP: वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी की गति से बढ़ी भारत की जीडीपी, पर अनुमान से कम

ये भी पढ़ें- Hyundai Creta की टक्कर में Toyota ला रही दमदार SUV, ज्यादा होगा माइलेज

ये होगी एसयूवी की कीमत
नई ब्रेजा की कीमत की बात करें तो इसे लगभग 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में आने की उम्मीद है. अपडेट ब्रेज़ा भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट को टक्कर देगी.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)