
नई दिल्ली. नई मारुति सुजुकी ब्रेज़ा के लॉन्च को लेकर चर्चा काफी तेज है. कॉम्पैक्ट एसयूवी आधिकारिक तौर पर 30 जून तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. अब तक कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी के बारे में कुछ अहम जानकारियां भी दी हैं. हालांकि, बिना कवर वाली कार के स्पाई शॉट्स ने इसके डिजाइन को पूरी तरह से दिखाया है.
अब, परिवहन विभाग से अपलोड किए गए एक नए दस्तावेज़ में अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है. इसके अलावा दस्तावेज़ से पता चलता है कि नई मारुति सुजुकी एसयूवी के 10 वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Kawasaki ने लॉन्च की Ninja 400 स्पोर्ट्स बाइक, KTM और Apache को देगी टक्कर
माइल्ड-हाइब्रिड होगा इंजन
ICAT दस्तावेज़ के अनुसार 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 1.5L, 4-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आएगी. इसी तरह के माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग हाल ही में लॉन्च किए गए Ertiga फेसलिफ्ट में भी किया गया है. यह इंजन 103 पीएस के रेटेड पावर आउटपुट और 138.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. एसयूवी में दो ट्रांसमिशन विकल्प होंगे, पहला 6-स्पीड एमटी और दूसरा 6-स्पीड एटी. इसमें 4-स्पीड एटी अब और नहीं आएगा.
कार में मिलेंगे शानदार फीचर्स
वेरिएंट की बात करें तो Brezza के 7 मैन्युअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट होंगे. इस बार, ब्रेज़ा के वेरिएंट लाइन-अप में नया एलएक्सआई (ओ) ट्रिम भी देखा जाएगा. अपडेट किए गए मॉडल में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड के साथ बाहरी के लिए पूरी तरह से नया डिजाइन शामिल होगा. इंटीरियर में 9 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट यूनिट, रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और बहुत कुछ होगा. 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा इलेक्ट्रिक सनरूफ को स्पोर्ट करने वाली ब्रांड की पहली कार होगी.
ये भी पढ़ें- Hyundai Creta की टक्कर में Toyota ला रही दमदार SUV, ज्यादा होगा माइलेज
ये होगी एसयूवी की कीमत
नई ब्रेजा की कीमत की बात करें तो इसे लगभग 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में आने की उम्मीद है. अपडेट ब्रेज़ा भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट को टक्कर देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 08:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)