
नई दिल्ली. नई जनरेशन की मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) 30 जून को भारत में लॉन्च होने जा रही है. एसयूवी का नया मॉडल काफी बेहतर डिजाइन और इंटीरियर के साथ-साथ ज्यादा माइलेज के साथ आएगा. दिलचस्प बात यह है कि नए मॉडल को मारुति ब्रेज़ा नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसमें विटारा को छोड़ दिया जाएगा.
2022 Maruti Brezza में नई अर्टिगा की तरह 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. यह इंजन पुराने 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को बदलकर नई 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आएगा, जैसा कि अपडेट अर्टिगा में देखा है. एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड के रूप में आता रहेगा. नई ब्रेज़ा को ग्रीन कलर के साथ-साथ कई कलर ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा.
ये भी पढ़ें- एक बार चार्ज करने पर 420 किमी चलती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, 40 मिनट में हो जाती है चार्ज
मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
नई 2022 मारुति ब्रेज़ा के बॉडी सेल में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें सेफ्टी बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग्स के साथ उतारा जाएगा.हालांकि, ये फीचर्स सिर्फ टॉप मॉडल में ही देखने को मिल सकते हैं.
एडवांस फीचर्स से होगी लैस
नए सेफ्टी फिटमेंट के अलावा, ब्रेज़ा में ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), न्यू-जेन टेलीमैटिक्स, रियर एसी वेंट, एक सनरूफ, एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा. इसका फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है.
डिजाइन और लुक भी होगा नया
नई 2022 ब्रेज़ा के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें पूरी तरह से नई ग्रिल, रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, अपडेटेड हेडलैम्प क्लस्टर, ड्यूल-टोन शेड्स में नए डिज़ाइन किए गए 16-इंच के अलॉय व्हील और फिर से डिजाइन किए गए टेल लैंप देखने को मिलेंगे.
ये होगी नई ब्रेजा की कीमत
कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ-साथ नए इंजन के साथ आ रही मारुति ब्रेज़ा 2022 मॉडल की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में कुछ ज्यादा हो सकती है. फिलहाल इसका बेस वेरिएंट 7.84 लाख रुपये से शुरू होता है और टॉप मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. नए मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 18:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)