e0a4a8e0a48f e0a485e0a4b5e0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b9e0a581e0a486 tvs e0a495e0a4be 125cc
e0a4a8e0a48f e0a485e0a4b5e0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b9e0a581e0a486 tvs e0a495e0a4be 125cc 1

हाइलाइट्स

नए शेड की बुकिंग भारत भर में अधिकृत डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है.
स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्ट करने और 60+ स्मार्ट फीचर्स फिचर्स मिलते हैं.
स एडिशन में एक्सटर्नल फ्यूल फिल, USB चार्जर, बड़ा स्टोरेज मिलता है.

नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को एनटॉर्क 125 रेस एडिशन को एक नए कलर मरीन ब्लू में लॉन्च कर दिया है. नए स्कूटर में चेकर फ्लैग रेस-प्रेरित ग्राफिक्स भी होंगे, जिसकी कीमत 87,011 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. यह शेड तीन कलर कॉम्बिनेशन ब्लैक, मेटर ब्लैक और मेटल ब्लू में उपलब्ध है. नए शेड में स्कूटर को मौजूदा रेस एडिशन रेड कलर के साथ बेचा जाएगा.

टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडिशन का डिजाइन स्टील्थ एयरक्राफ्ट के डिजाइन से प्रेरित है, जिसमें सिग्नेचर एलईडी टेल और हेडलैंप के साथ तेज और शार्प स्टाइल है. स्कूटर में ‘रेस एडिशन’ का लोगो भी है, इसमें स्पोर्टी स्टब मफलर, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत?

लाजवाब है स्कूटर की स्पीड
नए शेड की बुकिंग भारत भर में टीवीएस मोटर कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है, जबकि डिलीवरी पहले ही शुरू हो चुकी है. स्कूटर 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक 3-वाल्व एयर-कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है. यह इंजन 6.9 kW मैक्सीमम पावर आउटपुट देता है और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और यह 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ नौ सेकेंड में पकड़ सकती है.

READ More...  Delhivery खोलेगी नौकरियों का पिटारा, फेस्टिव सीजन में 75 हजार कर्मचारियों को नियुक्त करेगी कंपनी

जबरदस्त हैं स्कूटर के फीचर्स
स्कूटर में SmartXonnect फीचर भी मिलता है, जो राइडर को स्कूटर से स्मार्टफोन कनेक्ट करने और 60+ स्मार्ट और कनेक्टेड फीचर्स का लाभ उठाने देता है. स्कूटर की अन्य प्रमुख विशेषताओं में पास बाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच शामिल हैं. TVS NTorq 125 रेस एडिशन में एक्सटर्नल फ्यूल फिल, USB चार्जर, एक बड़ा 20-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और TVS पेटेंट EZ सेंटर स्टैंड मिलता है.

ये भी पढ़ें-  केवल सीट बेल्ट या ओवर स्पीडिंग ही नहीं कई अनजान कारण कटवा सकते हैं आपका चालान, जानें क्या हैं नियम

फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीद
टीवीएस मोटर कंपनी ने अगस्त 2021 की तुलना में अगस्त 2022 में 15% की वृद्धि दर्ज की है. निर्माता ने अगस्त 2021 में 290,694 इकाइयां बेचीं, अगस्त 2022 के लिए इकाइयां बढ़कर 333,787 हो गई हैं. कंपनी उम्मीद है कि आने वाले फेस्टिव सीजन के साथ उसके टू-व्हीलर प्रोडक्ट की मांग और ज्यादा बढ़ सकती है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, TVS

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)