
हाइलाइट्स
इस कार की लेंथ में 300mm की बढ़ोतरी की जाएगी
5 डोर जिम्नी के व्हील बेस को भी 300mm बढ़ाया जाएगा.
कार 1,645mm की चौड़ाई और 1730mm की ऊंचाई के साथ आ सकती है.
नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सुजुकी जिम्नी (Suzuki Jimny) के 5 डोर वर्जन के बारे में लंबे वक्त से खबरें आ रही हैं. इस ऑफरोड कार का इंतजार भी काफी समय से किया जा रहा है. अब सुजुकी जिम्नी के लॉन्च में ज्यादा वक्त शायद न लगे क्योंकि इस कार की अब भारतीय बाजार में टेस्टिंग शुरू हो गई है. टेस्टिंग के दौरान इसे कवर किया गया था.
नए नाम के साथ हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार सुजुकी जिम्नी लॉन्ग (Suzuki Jimny Long) नाम से लॉन्च हो सकती है. इसका कारण कार लॉन्ग व्हीलबेस है. इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार Sierra पर आधारित हो सकती है. भारत में इसकी टक्कर बेहद पॉप्युलर महिंद्रा थार के साथ होगी और अब यूरोप में टेस्टिंग शुरू होने के बाद इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Maruti Grand Vitara होगी कंपनी की सबसे अडवांस कार, क्रेटा को देगी टक्कर
लीक डॉक्युमेंट्स से मिली जानकारी
इस कार की लेंथ में 300mm की बढ़ोतरी की जाएगी वहीं व्हील बेस को भी 300mm बढ़ाया जाएगा. लीक डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि इस कार की लंबाई 3,850mm होगी. वहीं यह कार 1,645mm की चौड़ाई और 1730mm की ऊंचाई के साथ आ सकती है.
यह भी पढ़ें : भारत में ‘छोटी’ एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में Hyundai, सैंट्रो को करेगी रिप्लेस
पावरफुल होंगे फीचर्स
मारुति की यह पावरफुल एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और AWD (ऑल व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आ सकती है. फ्यूल एफिसेंशी को बेहतर बनाने के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. बात करें ट्रांसमिशन चॉइस की तो इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मौजूद होंगे. इस कार को जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. यह कंपनी की ऑफरोड कार है इस वजह से इसमें ऑफरोड ड्राइविंग फीचर्स की भरमार होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 18:34 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)