
नई दिल्ली: देश में नए साल 2023 का जश्न लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया. 31 दिसंबर की शाम से ही लोग नए साल को सेलिब्रेट करने में डूब गए. लोगों ने न केवल बिरयानी, बल्कि कंडोम भी खूब ऑर्डर किए. ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Swiggy ने जब नए साल की पूर्व संध्या पर ड्यूरेक्स कंडोम की डिलीवरी का डेटा बताया और कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर ड्यूरेक्स कंडोम की मांग काफी हो रही है. इसके बाद ड्यूरेक्स इंडिया (Durex India) ने भी स्विगी इंस्टामार्ट का धन्यवाद किया और कहा कि ‘उम्मीद है कि उनका नया साल धमाकेदार रहा.’
Swiggy के ट्वीट पर जवाब देते हुए ड्यूरेक्स ने लोगों तक कंडोम पहुंचाने के लिए स्विगी का शुक्रिया अदा किया. वहीं मजाकिया अंदाज में कहा कम से कम 2757 का नया साल धमाकेदार रहा. इतना ही नहीं, इसने आगे कहा कि उम्मीद है कि इतने लोगों ने अगले दिन सुबह एक साथ कॉफी का ऑर्डर दिया होगा. दरअसल, स्विगी ने ट्वीट कर बताया था कि 31 दिसंबर को ड्यूरेक्स कंडोम के 2757 पैकेट डिलीवर कर दिए गए हैं.
2757 packets of @DurexIndia condoms delivered by @SwiggyInstamart so far. please order 4212 more to make it 6969, so we can all say “nice”
— Swiggy (@Swiggy) December 31, 2022
2757 packets of @DurexIndia condoms delivered by @SwiggyInstamart so far. please order 4212 more to make it 6969, so we can all say “nice”
— Swiggy (@Swiggy) December 31, 2022
हालांकि, ड्यूरेक्स इंडिया के कमेंट के जवाब में स्विगी इंस्टामार्ट ने जवाब दिया कि जिन लोगों ने उन 2757 कंडोम का ऑर्डर दिया था, वे शायद अभी यह नहीं पढ़ रहे हैं. हालांकि, स्विगी और ड्यूरेक्स इंडिया के इस बातचीत से ट्विटर यूजर भी अछूते नहीं रहे. एक यूजर ने जब कमेंट किया ‘नाइस’ तो इस पर स्विगी इंस्टामार्ट ने जवाब दिया, ‘ये हम कर लेते हैं, आप ऑर्डर करके धूम मचा दो.’
बता दें कि स्विगी की ओर से शनिवार शाम को देशभर में 3.50 लाख बिरयानी और ढाई लाख से ज्यादा पिज्जा के ऑर्डर डिलीवर किए गए. स्विगी ने कहा कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए. इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई. कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए. शनिवार शाम 7 बजे तक स्विगी इंस्टामार्ट पर चिप्स के 1.76 लाख पैकेट ऑर्डर किए जा चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India news, New Year Celebration, Swiggy
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 11:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)