e0a4a8e0a48f ceo e0a495e0a58b e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a580 e0a495e0a482e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4b8e0a587 2 5 e0a497e0a581e0a4a8e0a4be
e0a4a8e0a48f ceo e0a495e0a58b e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a580 e0a495e0a482e0a4aae0a4a8e0a580 e0a4b8e0a587 2 5 e0a497e0a581e0a4a8e0a4be 1

हाइलाइट्स

अभी तक नरसिम्हन रेकिट के सीईओ थे.
पहले नरसिम्हन ने पेप्सिको में भी कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे हैं.
कंसल्टिंग फर्म मैकिन्से एंड कंपनी में एक सीनियर पार्टनर के रूप में भी काम किया है.

नई दिल्‍ली. भारतवंशी लक्ष्‍मण नरसिम्‍हन को दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी सीरीज स्‍टारबक्‍स (Starbucks) ने अपना नया सीईओ नियुक्‍त किया है. स्टारबक्स कॉर्प ने गुरुवार को लक्ष्मण नरसिम्हन (Laxman Narasimhan) को अपना अगला चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की थी. अभी तक नरसिम्हन रेकिट के सीईओ थे. उससे पहले नरसिम्हन पेप्सिको में भी कई महत्‍वपूर्ण पदों पर रहे हैं. वे पेप्सिको में ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं. कंसल्टिंग फर्म मैकिन्से एंड कंपनी में एक सीनियर पार्टनर के रूप में भी काम किया है.

सभी के मन में यह सवाल है कि स्‍टारबक्‍स के सीईओ के रूप में काम करने पर लक्ष्‍मण को कितना वेतन दिया है. गार्जियन ने अब अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अगर अपने टार्गेट पूरा करते हैं तो लक्ष्‍मण नरसिम्‍हन को स्‍टारबक्‍स 140 करोड़ रुपये सालाना वेतन देगी. उनकी सैलरी रेकिट में उनको मिलने वाले वेतन से ढाई गुणा ज्‍यादा है. रेकिट में उन्‍हें सीईओ के रूप में 55 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता था. यही नहीं, दोनों कंपनियों की वैल्‍यूएशन में रात-दिन का फर्क होने की वजह से लक्ष्‍मण को मिलने वाला इंसेटिव भी स्‍टारबक्‍स में ज्‍यादा होगा.

ये भी पढ़ें-  क्‍या है अल्‍गो ट्रेडिंग और सेबी के किस नियम से ब्रोकर्स में मचा हड़कंप, क्‍या इस ट्रेडिंग से मिलता है तय रिटर्न?

READ More...  Delhi: एश‍िया की सबसे बड़ी गांधी नगर मार्क‍िट 'ग्रैंड गारमेंट हब' के रूप में होगी तैयार, सरकार ने बनाया ये बड़ा प्‍लान

30 साल का अनुभव
लक्ष्‍मण नरसिम्‍हन पुणे विश्वविद्यालय से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. 55 वर्षीय लक्ष्‍मण के पास इंटरनेशनल कंज्‍यूमर ब्रांड्स की मैनेजिंग और कंसल्टिंग में 30 साल का अनुभव है. नरसिम्हन सितंबर 2019 में रेकिट कंपनी में शामिल हुए थे. उनके नेतृत्‍व में कंपनी ने नई बुलदियों को छूआ. कंपनी के स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ. उनके योगदान का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को जैसे ही लक्ष्‍मण के रेकिट छोड़ने की खबर सामने आई तो रेकिट के शेयर 4 फीसदी गिर गए.

कई चुनौतियां कर रही हैं लक्ष्‍मण का इंतजार  
स्टारबक्स इस समय काफी कठिन दौर से गुजर रही है. अमेरिका में उसके करीब 200 स्‍टोर्स में कर्मचारी यूनियन बनाकर बढ़ती महंगाई के अनुरूप बेहतर लाभ और वेतन की मांग कर रहे हैं. कोरोना पाबंदियों के कारण चीन में कंपनी का कारोबार लगभग ठप हो गया है. कंपनी को दोबारा नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए नरसिम्‍हन को कंपनी की कमान सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें-  महंगाई ने उड़ा दिया सोने का रंग! अब निवेशकों को क्या करना चाहिए? समझिए असली कहानी

अक्‍टूबर में करेंगे स्‍टारबक्‍स ज्‍वाइन
लक्ष्‍मण नरसिम्हन अक्टूबर 2022 में स्टारबक्स के सीईओ का पद ग्रहण करेंगे. जब तक नरसिम्हन सीईओ का पद ग्रहण नहीं करते तब तक अंतरिम-सीईओ हॉवर्ड शुल्त्स कंपनी के हाथ में ही स्‍टारबक्‍स की कमान रहेगी.

READ More...  मोटर इंश्योरेंस कंपनियां नॉन-एक्सीडेंटल डैमेज को क्यों नहीं करतीं कवर?

Tags: Business news, Business news in hindi, Company, Salary hike

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)