
छपरा (सारण). बिहार के सारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने तकरीबन 1 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है. गांजे की खेप नगालैंड से छपरा लाया गया था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. 575 किलो गांजा जब्त किया गया है. गांजे की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए. सबसे बड़ा सवाल यही था कि ट्रक के जरिये गांजे की इतनी बड़ी खेप नगालैंड से छपर पहुंच गई, लेकिन बीच में किसी ने इसकी छानबीन तक नहीं की. सारण पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है कि गांजे की इतनी बड़ी खेप को आखिर कहां खपाने की साजिश थी.
सारण जिले के खैरा में पुलिस ने पटेढा चौक से लगभग 1 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है. मौके से 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस द्वारा ट्रक जब्त कर ली गई है. हिरासत में लिए गए दोनों लोगों की पहचान खैरा थाना के पटेढा गांव के रामजी सिंह तथा भीखमपुर गांव निवासी शैलेश कुमार भगत के तौर पर की गई है. पटेढ़ा चौक से कुछ ही दूरी पर खोदाईबाग रोड में एक ट्रक खड़ी थी. किसी ने इस ट्रक में गांजा होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस को पहुंचते ही दो व्यक्ति भागने लगे जिसे पुलिस पकड़ लिया. पुलिस ट्रक को थाने ले आई है.
66 पैकेट में 575 किलो गांजा
ट्रक से गांजे के 66 पॉकेट जब्त किए गए, जिनका कुल वजन 575 किलोग्राम है. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति इस गांजे के बारे में कुछ भी बताने बच रहे हैं और खुद को निर्दोष बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों दारू पी रहे थे और पुलिस को देखते ही भागने लगे. हालांकि, पुलिस दोनों के शराब पीने की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस इस मामले में दोनों की संलिप्तता बता रही है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. ट्रक के नीचे गुप्त तहखाना बना हुआ था, जिसके अंदर से गांजे के पैकेट बरामद किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime News, Saran News
FIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 10:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)