e0a4a8e0a4a1e0a4bee0a4b2 e0a49ce0a58be0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a49a e0a495e0a58b e0a4b9e0a4b0e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2
e0a4a8e0a4a1e0a4bee0a4b2 e0a49ce0a58be0a495e0a58be0a4b5e0a4bfe0a49a e0a495e0a58b e0a4b9e0a4b0e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4bee0a4b2 1

मैड्रिड. स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अलकारेज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जर्मनी के अलेक्सांद्र ज्वेरेव को सीधे सेटों में हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. क्वार्टर फाइनल में अपने आदर्श खिलाड़ी राफेल नडाल और सेमीफाइनल में दुनिया में नंबर एक नोवाक जोकोविच को हराने के बाद 19 वर्षीय अलकारेज ने फाइनल में ज्वेरेव को 6-3, 6-1 से पराजित किया. उन्हें 1990 में एटीपी टूर की शुरुआत के बाद से एक ही इवेंट में टॉप-5 में से तीन खिलाड़ियों को हराने वाले 19 वर्षीय अलकारेज सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.

अलकारेज का यह इस साल का चौथा खिताब है. वह मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले दूसरे युवा खिलाड़ी बन गये हैं. नडाल ने 2005 में 18 साल की उम्र में मोंटेकार्लो और रोम मास्टर्स के खिताब जीते थे. अलकारेज ने पिछले साल 18 वर्ष की उम्र में जब पहली बार मैड्रिड ओपन में भाग लिया था, तो उनका लक्ष्य अनुभव हासिल करना था, लेकिन एक साल बाद उन्हें अहसास हो गया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हरा सकते हैं.

एक साल पहले तक एटीपी रैंकिंग में 120वें स्थान पर काबिज अल्कारेज को मैड्रिड ओपन में शीर्ष खिलाड़ियों को हराने का फायदा होगा और वो सोमवार को जारी हुई रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए.

अल्कारेज मैड्रिड ओपन जीतने वाले सबसे युवा 

मैड्रिड ओपन जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने अलकारेज ने कहा, “पिछले साल मैं पहली बार शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने, मास्टर्स 1000 में खेलने के अनुभव से गुजरा था और मैंने काफी सीख ली थी. इस साल भिन्न था. मैं कोर्ट पर इस आत्मविश्वास के साथ उतर रहा था कि मैं जीत सकता हूं.”

READ More...  IND vs ZIM 2nd ODI: शार्दुल ठाकुर के बाद चमके संजू सैमसन, भारत ने जिम्बाब्वे से जीती वनडे सीरीज

(इनपुट भाषा)

Tags: Novak Djokovic, Rafael Nadal, Sports news, Tennis

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)