e0a4a8e0a4b5e0a4bee0a49ce0a581e0a4a6e0a58de0a4a6e0a580e0a4a8 e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a6e0a580e0a495e0a580 e0a495e0a4be e0a4ac
e0a4a8e0a4b5e0a4bee0a49ce0a581e0a4a6e0a58de0a4a6e0a580e0a4a8 e0a4b8e0a4bfe0a4a6e0a58de0a4a6e0a580e0a495e0a580 e0a495e0a4be e0a4ac 1

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में गिने जाते हैं. हाल ही में उनकी रिवेंज ड्रामा ‘हड्डी’ (Haddi) से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया, किसी के लिए भी अभिनेता को पहचान पाना मुश्किल था. हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डबल रोल में नजर आने वाले हैं. वह फिल्म में एक महिला और एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे. अपकमिंग फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फीमेल गेटअप लगातार सुर्खियों में है. जिसे लेकर अब अभिनेता ने बात भी की है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने Bombay Times से अपने फीमेल लुक पर बात करते हुए कहा- ‘हमने हाल ही में हड्डी की शूटिंग शुरू की. यह एक रिवेंज ड्रामा है, जिसमें मैं डबल रोल में नजर आऊंगा. फिल्म में मैं एक महिला और एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहा हूं. दोनों ही अलग-अलग पार्ट हैं, मतलब मैं डबल रोल में हूं. अक्षत शर्मा पिछले 4 सालों से इस फिल्म को बनाना चाह रहे थे. मैं काफी पहले से उन्हें जानता हूं और अब हम साथ काम कर रहे हैं.’

अर्चना पूरन सिंह से अपने लुक को कंपेयर करने पर नवाजुद्दीन आगे कहते हैं- ‘अगर मैं एक महिला का किरदार प्ले कर रहा हूं, तो मुझे उसी की तरह सोचना होगा और यही एक एक्टर के तौर पर मेरा टेस्ट है. यह लुक किसी से ली इंस्परेशन नहीं है. आउटफिट, मेकअप ये सब मेरी टेंशन नहीं है. ये सब देखने के लिए तो एक्सपर्ट होते हैं. उन्हें अपना काम अच्छे से पता है.’

READ More...  Drishyam 2 BO Collection: साल की दूसरी बड़ी ओपनर बनी अजय देवगन की दृश्यम! मिली बंपर ओपनिंग

‘बाहरी चीजों का ध्यान एक्सपर्ट रख लेंगे. मेरा फोकस इस पर था कि महिलाएं कैसे सोचती हैं, उन्हें क्या चाहिए. क्योंकि, एक एक्टर का काम है, अपने कैरेक्टर के अंदर घुसना. क्योंकि, जिंदगी को देखने का महिलाओं का नजरिया बिलकुल अलग होता है. हड्डी में मैं एक महिला का किरदार निभा रहा हूं, इसलिए मुझे एक औरत के नजरिए से दुनिया को देखना होगा. इस कैरेक्टर के लिए रोजाना मेकअप में करीब 3 घंटे का समय लगता है.’

नवाजुद्दीन ने आगे कहा- ‘मेरी बेटी ने जब मुझे लड़की के लुक में देखा तो वह बहुत नाराज हो गई थी. लेकिन, अब वह जानती है कि ये सब सिर्फ रोल के लिए है. इस एक्सपीरियंस पर एक बात जरूर कहना चाहूंगा, मैं उन सभी अभिनेत्रियों की दिल से इज्जत करता हूं, जो हर रोज ये सब करती हैं. हेयर, मेकअप, कपड़े पूरा संस्कार लेकर चलना पड़ता है. अब पता चला कि एक्ट्रेसेस को वैनिटी से निकलने में एक्टर से ज्यादा समय क्यों लगता है.’

Tags: Bollywood, Bollywood news, Nawazuddin siddiqui

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)