
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Nawada
- Truck Crushed E rickshaw And Tempo In Nawada, 2 Including Innocent Girl Died, 5 People Seriously Injured; Pawapuri Vims Refer
नवादा3 घंटे पहले
नवादा में सड़क हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा NH-31 अमेरिका बीघा के पास हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा और टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें घटनास्थल पर ही 2 की मौत हो गई। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे चिंताजनक हालत में पावापुरी की विम्स अस्पताल रेफर किया गया है। जहां इलाज के दौरान एक 7 साल की बच्ची की भी मौत हो गई।
मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी प्रदीप साहू की 4 वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी, वारसलीगंज क्षेत्र के मंजौर गांव के निवासी मिथलेश साहू की 7 वर्षीय पुत्री परी कुमारी और एक अधेड़ अमरपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई। वहीं प्रदीप के 4 परिवार को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक बच्ची की हालत काफी गंभीर बताया जा रहा है।
घटना से आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क को जाम कर मुआवजा व ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। जहां मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर वीडियो अंजनी कुमार व थाना प्रभारी पवन कुमार पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं। बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।
प्रदीप ने बताया नाश्ता करने के लिए आए थे हम लोग
मृतक के पिता प्रदीप ने बताया कि सोनसेहारी गांव में मेरे साला का शादी संपन्न हुआ था। हम लोग नाश्ता करने के लिए अमेरिका बीघा के पास पहुंचे थे उसी दौरान ई रिक्शा में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी है। जहां घटनास्थल पर एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं पांच लोगों को रेफर किया गया है। पावापुरी विम्स अस्पताल जहां एक की हालत चिंताजनक बताया जा रहा है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)