e0a4a8e0a4b6e0a587 e0a4a8e0a587 e0a4a8e0a4bfe0a497e0a4b2e0a4be e0a4aae0a4b0e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b0 e0a495e0a587 e0a487e0a495e0a4b2

सीवान8 घंटे पहले

सीवान में जहरीली शराब ने रविवार की रात एक हंसते-खेलते परिवार काे बर्बाद कर दिया। परिवार के मुखिया की मृत्यु होने के बाद परिजन सदमे में है। जहरीली शराब ने 5 बेटी और एक बेटे के सिर से पिता का साया छीन लिया। मृतक की मां रोती-रोती सदमे में चली जा रही है। पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। मामला सीवान जिले की लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला गांव का है।

शोकाकुल परिजन।

शोकाकुल परिजन।

परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात बाला गांव निवासी राजमिस्त्री राजदेव रावत (40) ने काम से लौटने के बाद रास्ते में देसी शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद रविवार की रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद उसे दस्त होने लगा। इसके बाद परिजन आनन-फानन में लकड़ी नवीगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। सीवान सदर अस्पताल ले जाने के बाद डाॅक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। छपरा के अमनौर में जनक देव रावत की सांसे थम गई।

राजदेव रावत की मौत पर रोती पत्नी।

राजदेव रावत की मौत पर रोती पत्नी।

राजदेव रावत राजमिस्त्री का काम करके 6 बच्चे और एक पत्नी का भरण पोषण करता था। परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के नाते परिवार के सभी लोग भी उसी पर निर्भर थे। मृतक की पत्नी फूलपति देवी बताती है कि रहने के लिए एक झोपड़ीनुमा मकान है। खाने-पीने के लिए जो भी वह कमाकर लाते थे, उन्हीं से परिवार का भरण पोषण होता था। उनके चले जाने पर पूरे परिवार के लोग अनाथ हो गए है।

READ More...  आनंद मोहन के घर बेटी की शादी की रस्में शुरू:राजहंस का आज तिलक, मुंगेर के लिए गाड़ियों का काफिला निकला

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)