e0a4a8e0a4bee0a487e0a49ce0a580e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a49ce0a4bee0a498e0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4b9
e0a4a8e0a4bee0a487e0a49ce0a580e0a4b0e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a587 e0a497e0a4bfe0a4b0e0a49ce0a4bee0a498e0a4b0 e0a4aae0a4b0 e0a4b9 1

अबूजा. दक्षिण पश्चिम नाइजीरिया के एक कैथोलिक गिरजाघर में लोगों पर रविवार को हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया और विस्फोट भी किया, जिसमें कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है. एक जन प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी.

ओगुनमोलासुयी ओलुवोले ने कहा कि हमलावरों ने ऑन्दो राज्य के सेंट फ्रांसिस कैथोलिक गिरजाघर को निशाना बनाया. यह हमला तब किया गया जब श्रद्धालु ईसाइयों के त्योहार ‘पेंटेकोस्ट संडे’ के मौके पर वहां जमा हुए थे. ओलुवोले ने कहा कि मृतकों में कई बच्चे शामिल हैं. वह घटनास्थल और अस्पताल में भी गए, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

अधिकारियों ने मौत के बारे में तत्काल कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है. नाइजीरियाई संसद के निचले सदन के सदस्य टिमिलीन ने कहा कि कम से कम 50 लोग मारे गए हैं, हालांकि अन्य लोगों बताया है कि मृतकों की संख्या इससे ज्यादा है.

नाइजीरिया का एक बड़ा हिस्सा इस्लामी चरमपंथ का सामना कर रहा है, जबकि ऑन्दो को नाइजीरिया का सबसे शांत राज्य माना जाता है.

Tags: Nigeria

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बार-बार संक्रमण होने से इम्युनिटी पर पड़ता है बुरा असर, लॉन्ग कोविड का बढ़ सकता है जोखिम : WHO एक्सपर्ट