
हाइलाइट्स
घटनास्थल के पास बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी ईसाई आबादी के नजदीक रहती है
कम होती उपजाऊ जमीन भी किसानों और चरवाहों के बीच पैदा करती है तनाव
अबुजा. नाइजीरियाई राज्य बेन्यू में चरवाहों और किसानों के बीच हुए एक खूनी संघर्ष में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भूमि संसाधनों को लेकर किसानों और चरवाहों में संघर्ष की स्थिति पैदा हुई थी जो कि इस अफ़्रीकी देश में अब एक आम बात होती जा रही है. बेन्यू के उकुम स्थानीय सरकारी क्षेत्र के अध्यक्ष केर्त्यो ट्युनबुर ने 23 लोगों की मौत की सूचना देते हुए घटना पर दुख जताया है. बेन्यू नाइजीरिया के मध्य बेल्ट राज्यों में से एक है, जहां बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी ईसाई आबादी के नजदीक रहती है.
दो चरवाहों की मौत से शुरू हुआ संघर्ष
स्थानीय निवासी विलियम सैमसन ने कहा कि परेशानी मंगलवार को शुरू हुई थी जब ग्रामीणों ने दो चरवाहों को मारकर उनके मवेशियों को चुरा लिया. इसके बाद बुधवार को गबेजी गांव में चरवाहों ने पलटवार किया. जिसके बाद हुई हिंसक झड़प में कुल 23 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. देश के बेन्यू में भूमि उपयोग पर प्रतिस्पर्धा विशेष रूप से बेहद जटिल है क्योंकि यहां किसानों और चरवाहों के बीच की रेखाएं अक्सर जातीय और धार्मिक विभाजन के साथ बड़ी हो जाती हैं.
जलवायु परिवर्तन भी एक वजह
अफ्रीका में जलवायु परिवर्तन के कारण पहले से कहीं अधिक पानी और खेती के संकट के बीच चरवाहों को अपने मवेशियों को किसानों की भूमि पर लाना पड़ता है. पहले से ही देश में कम संसाधन होने के कारण अक्सर यह मामला चरवाहों और किसानों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न कर देता है. देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या और कम होती उपजाऊ जमीन भी इस संकट को और गंभीर बना रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 11:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)