e0a4a8e0a4bee0a497e0a4aae0a581e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4aae0a4bfe0a49a e0a4aae0a4b0 e0a4ace0a4b5e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a4ace0a580
e0a4a8e0a4bee0a497e0a4aae0a581e0a4b0 e0a495e0a580 e0a4aae0a4bfe0a49a e0a4aae0a4b0 e0a4ace0a4b5e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a4ace0a580 1

नई दिल्‍ली. टेस्‍ट क्रिकेट पांच दिन का खेल है लेकिन टीम इंडिया ने इसे ढाई दिन में ही निपटा दिया. नागपुर के टर्निंग ट्रैक पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फिरकी का जादू ऐसा चला कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पास दोनों का कोई तोड़ नहीं था. नतीजा यह हुआ कि भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) को पारी और 132 रन से मात दी. ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने इस सीरीज से पहले ही नागपुर की पिच (Nagpur Test Pitch) को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था. मेहमान टीम यहां रन बनाने में फेल रही. भारतीय बैटर तो छोड़िए टेलेंडर्स ने भी नागपुर की पिच पर जमकर रन बनाए. रोहित शर्मा ने शतक ठोककर ऑस्‍ट्रेलिया टीम के मुंह पर ताला जड़ दिया. मैच के बाद हिटमैन ने कुछ ऐसा कहा जिससे कंगारू टीम को जरूर मिर्ची लगी होगी.

टर्निंग ट्रैक पर चित हुआ ऑस्‍ट्रेलिया

नागपुर में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. रवींद्र जडेजा की फिरकी के जाल में मेहमान टीम इस कदर फंसी की 177 रन पर ही ऑलआउट हो गई. चोट के बाद अंतरराष्‍ट्रीय टीम में कमबैक कर रहे रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. मार्नस लैबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. अश्विन के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया विशेष तैयारी के साथ आई थी. इसके बावजूद भी भारत का यह स्‍टार गेंदबाज तीन विकेट निकालने में सफल रहा. टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया बैटिंग के लिए आई तो ऐसा लगा कि रोहित शर्मा की टीम का हश्र भी ऑस्‍ट्रेलिया जैसा ही होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

READ More...  सचिन-युवराज की धमाकेदार बल्लेबाजी, इंडिया ने इंग्लैंड को 40 रन से दी करारी शिकस्त

WTC Scenario: भारत ने खोदी कंगारुओं की जड़ें…ऑस्‍ट्रेलिया भी हो सकता है फाइनल से बाहर…समझें पूरा गणित

नागपुर में जीत के बाद टीम इंडिया ने मनाया जश्‍न…रोहित शर्मा के साथ दिखी मिस्‍ट्री गर्ल…जमकर हुई मस्‍ती!

जडेजा-अक्षर ने भी बनाए रन

जिस टर्निंग ट्रैक का रोना मेहमान टीम रो रही थी उसी पर भारत ने 400 रन ठोक दिए. रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर शतक जड़ दिया. प्‍लेयर ऑफ मैच बने रवींद्र जडेजा के बैट से भी अहम 70 रन आए. नंबर-9 पर बैटिंग के लिए आए अक्षर पटेल तो 84 रन ठोकने में सफल रहे. मोहम्‍मद शमी की भूमिका टीम में एक पेसर की है. वो भी 37 रन बनाने में सफल रहे. ऐसे में पिच को लेकर टेसुए बहाने वाली मेहमान टीम को भारत ने चारों खाने चित कर दिया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने भी पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर ऑस्‍ट्रेलियाई को करारा जवाब दिया.

रोहित के बयान से ऑस्‍ट्रेलिया को लगेगी मिर्ची!

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “पिछले कुछ सालों में भारत में जिस तरह की पिचों पर हम खेल रहे हैं, आपको एक एप्‍लीकेशन के साथ उतरना होता है. रन बनाने के लिए आपको एक प्‍लान के साथ उतरना जरूरी है. मैं मुंबई में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं. वहां ऐसी पिचें हैं जो काफी टर्न लेती है. आपको बैटिंग करते वक्‍त यहां थोड़ा अपरंपरागत तरीके से खेलना होगा. यहां खेलते वक्‍त पैरों का इस्‍तेमाल करना जरूरी होता है. कुछ अलग करने के लिए बॉलर्स पर प्रेशर बनाना पड़ता है. यह अंतर कुछ भी हो सकता है चाहे पैरों का इस्‍तेमाल करना हो, स्‍वीप या रिवर्स स्‍वीप खेलना. इस मैच में पहले दो ओवर सीमर्स ने डाले. हमने उनके खिलाफ आक्रमण किया.”

READ More...  खुद फंसा तो आर अश्विन को लपेटा, 1 बॉल पड़ गई भारी, पाकिस्‍तान के स्‍टार की खत्‍म हुई कहानी

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Rohit sharma, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)