e0a4a8e0a4bee0a497e0a4aae0a581e0a4b0 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a49fe0a580e0a4ae e0a487
e0a4a8e0a4bee0a497e0a4aae0a581e0a4b0 e0a49fe0a587e0a4b8e0a58de0a49f e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a49fe0a580e0a4ae e0a487 1

हाइलाइट्स

नागपुर में खेला जाना है बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मुकाबला खेलने को तैयार

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ देर बाद खेला जाना है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी इसको लेकर सभी बातें कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई टेस्ट सीरीज का हिस्सा रह चुके धुरंधर अपनी अपनी इलेवन सामने रख चुके हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दांव पर लगी है और इसे हासिल करने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें दो-दो हाथ करने को तैयार है. मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से मैदान पर कौन से ग्यारह महारथी उतरेंगे इसके नाम अब तक सामने नहीं आए लेकिन दिग्गजों ने अपने इलेवन को लेकर राय दे दी है.

हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन

टीम  इंडिया के पूर्व स्पिनर और ऑस्ट्रेलिया के पसीने छुड़ाने वाले टर्बनेटर हरभजन सिंह ने जो इलेवन चुनी है वो बेहद शानदार है. उन्होंने शुभमन गिल को केएल राहुल से उपर रखते हुए उप कप्तान के बाहर कर दिया है.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

आरपी सिंह की प्लेइंग इलेवन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने जो इलेवन चुनी है वो भी काफी मजबूत नजर आ रही है. हरभजन से आरपी की टीम बिल्कुल अलग नजर आ रही है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है और अक्षर पटेल की जगह पर कुलदीप यादव हैं.

READ More...  T20 WC 2022: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच में कमेंट्री करेंगी भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान, जारी किया पोस्टर

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन

दिनेश कार्तिक ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है जबकि शुभमन गिल का नाम इसमें शामिल नहीं है. कुलदीप यादव की जगह पर डीके ने अक्षर के साथ जाने का फैसला लिया है.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rahul Dravid, Rohit sharma

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)