नालंदा2 घंटे पहले
निखिल कुमार की फाइल फोटो।
नालंदा में एक किशोर ने मंगलवार की रात खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामला बिहार शरीफ के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महलपर मोहल्ले का है। मृतक की पहचान राजेश प्रसाद का पुत्र निखिल कुमार (17) के रूप में हुई।
परिजन ने बताया कि किशोर ड्रग एडिक्ट हो गया था। जिसका इलाज पटना कि नशा मुक्ति केंद्र में भी कराया जा रहा था। बावजूद नशे की लत किशोर से छूट नहीं रही थी। मंगलवार की रात वह बाहर से घूम कर आया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जब दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो किशोर खून से लथपथ हो जमीन पर पड़ा हुआ था। गोली सिर में लगी हुई थी। पास में ही देसी कट्टा भी गिरा हुआ था। जिसके उपरांत इसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को दी गई।
परिजनों की मानें तो किशोर 12 वर्ष की उम्र से ही ड्रग और ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करने लगा था। दो बार उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। जहां से एक बार किशोर भागकर घर चलाया था तो वहीं दूसरी बार बीमार हो जाने के कारण 3 महीने पूर्व ही उसे घर लाया गया था।

छानबीन में जुटी पुलिस।
बिहार थाना अध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है जांच उपरांत मामला स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ में देसी कट्टा और खाली कारतूस भी घटनास्थल से बरामद किया गया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)