
नालंदाएक घंटा पहले
वैन को निकालने में जुटे लोग।
नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव के समीप शनिवार की सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए खाई में चली गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि स्कूली बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं बाइक सवार कहां इलाज करा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूली वैन बच्चों को लाने जा रही थी। उसमें 3-4 बच्चे ही थे। तभी वैन के आगे जा रही बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में चली गई। घटना के बाद ड्राइवर बच्चों को बचाने के बजाए छोड़कर भागने लगा। ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और गाड़ी के अंदर फंसे बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
स्कूली वैन मेयार स्तिथ दिल्ली पब्लिक स्कूल की है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग खाई में गिरे वैन को निकालने के प्रयास में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कूली वैन तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह घटना हुई।
नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि वाहन को जब्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं बाइक सवार इलाज के लिए निजी क्लिनिक चले गए हैं।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)