e0a4a8e0a4bee0a4b2e0a482e0a4a6e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a494e0a4b0 e0a4ace0a587e0a49fe0a580 e0a495

नालंदा2 घंटे पहले

नालंदा में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। यही नहीं एक साल की बेटी को भी जमीन पर पटक कर मार डाला। कारण बस यह था कि पत्नी उसके अवैध संबंध का विरोध कर रही थी। मंगलवार रात वह गर्लफ्रेंड को घर लेकर आ गया था। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ। प्रेमिका के जाने के बाद उसने गुस्से में पत्नी की गला घोंट दिया और बेटी को पटक दिया। घटना अस्थावां थाना के जियर गांव की है।

बुधवार को मृतका जयमंती देवी (26) की बहन भवानी कुमारी ने बताया, ‘2015 में जयमंती की शादी हुई थी। शादी के कुछ साल तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा। मगर दो साल से उसके पति का गांव के एक युवती से अवैध संबंध चल रहा था। इसका वह बार-बार विरोध करती थी। मंगलवार रात युवती को लेकर घर पर चला आया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। जयमंती ने कॉल कर मायके वालों को इसकी जानकारी दी।’

मृतकों में जयमंती देवी (26) और बेटी पीहू कुमारी (1) शामिल है।

मृतकों में जयमंती देवी (26) और बेटी पीहू कुमारी (1) शामिल है।

गांव छोड़कर सभी फरार

वहीं, जयमंती की भाभी किरण देवी ने बताया, ‘युवती के जाने के बाद गुस्से में आकर पति ने बेटी को जमीन पर पटक दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मायके वालों को जब इस बात का पता चला तो वे लोग गांव पहुंचे। वहां कमरे में दोनों की लाश पड़ी थी। घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार थे।’

READ More...  रेलवे के अफसरों का दावा:सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरिया शेड का विस्तार, अब 10 हजार बम ठहर सकेंगे; मेला शुरू होने से पहले सभी काम पूरे हाे जाएंगे

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया, ‘महिला की फांसी लगाए जाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि पास में उसकी बेटी की भी लाश रखी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। हालांकि, मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।’

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)