e0a4a8e0a4bee0a4b2e0a482e0a4a6e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4a7e0a587e0a4a1e0a4bc e0a495e0a58b e0a4b0
e0a4a8e0a4bee0a4b2e0a482e0a4a6e0a4be e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a485e0a4a7e0a587e0a4a1e0a4bc e0a495e0a58b e0a4b0 1

नालंदा2 घंटे पहले

नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर गांव के समीप शनिवार को बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव निवासी स्व. गोविंद राजवंशी के (51) वर्षीय पुत्र संजय राजवंशी के रूप में की गई है।

परिजन ने बताया कि वे मजदूरी के लिए गांव के समीप खड़ी ट्रक पर सवार होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बारातियों से भरी एक बस उन्हें रौंदते हुए निकल गई । जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई।

मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और आक्रोशित लोगों को मुआवजा और कार्रवाई का आश्वसन देकर सड़क जाम को हटाया ।

राजगीर थानाध्यक्ष मो.मुशताक ने बताया कि अज्ञात बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरूद्ध मामला दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बस की पहचान में पुलिस जुट गई है।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बिहार अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर में आंतकियों का ग्रेनेड अटैक; बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल