
नालंदा2 घंटे पहले
नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियानगर गांव के समीप शनिवार को बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गांव निवासी स्व. गोविंद राजवंशी के (51) वर्षीय पुत्र संजय राजवंशी के रूप में की गई है।
परिजन ने बताया कि वे मजदूरी के लिए गांव के समीप खड़ी ट्रक पर सवार होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बारातियों से भरी एक बस उन्हें रौंदते हुए निकल गई । जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई।
मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही राजगीर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और आक्रोशित लोगों को मुआवजा और कार्रवाई का आश्वसन देकर सड़क जाम को हटाया ।
राजगीर थानाध्यक्ष मो.मुशताक ने बताया कि अज्ञात बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई है । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरूद्ध मामला दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बस की पहचान में पुलिस जुट गई है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)