e0a4a8e0a4bfe0a4a4e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8e0a482e0a4a6 e0a486e0a4b6e0a58de0a4b0e0a4ae e0a4ade0a582e0a4aee0a4bf e0a4b5e0a4bfe0a4b5
e0a4a8e0a4bfe0a4a4e0a58de0a4afe0a4bee0a4a8e0a482e0a4a6 e0a486e0a4b6e0a58de0a4b0e0a4ae e0a4ade0a582e0a4aee0a4bf e0a4b5e0a4bfe0a4b5 1

अहमदाबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विवादास्पद स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद के आश्रम के लिए भूमि पट्टे पर देकर सरकारी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में यहां पास में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की मान्यता रविवार को रद्द कर दी.

सीबीएसई (CBSE) ने एक आदेश में कहा कि गुजरात सरकार द्वारा दी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद के बाहर हीरापुर स्थित स्कूल ने ‘फर्जी एनओसी’ के जरिए सीबीएसई (CBSE) की मान्यता हासिल की. इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की मान्यता ‘तत्काल प्रभाव से रद्द’ की जाती है.

बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को 2020 की बोर्ड परीक्षा में बैठने और नौवीं एवं 11वीं कक्षा के छात्रों को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निकटवर्ती स्कूलों में स्थानांतरित करने की अनुमति दी.

आदेश में कहा गया क‍ि स्कूल ने यह भी कहा है कि धार्मिक संस्था को दी गई जमीन स्कूल परिसर का हिस्सा नहीं है. यह बयान राज्य शिक्षा विभाग के जांच परिणाम के विपरीत है.

यह भी पढ़ें:
CBSE Board Exam 2020: 9th, 10th, 11th, 12th के स्टूडेंट्स के लिए CBSE का ज़रूरी निर्देश
CBSE Question Paper 2020: सैंपल पेपर जारी, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Tags: Private School

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)