
पुणे. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कहीं अधिक मजबूती से खड़ा रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत के रिकॉर्ड स्तर पर गिर जाने के बाद भारतीय मुद्रा की स्थिति को लेकर जताई जा रही चिंताओं के बीच सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) रुपये की स्थिति पर लगातार करीबी नजर रखे हुए हैं.
सीतारमण ने पुणे में कहा, ‘‘अगर मुद्राओं के उतार-चढ़ाव की मौजूदा स्थिति में किसी एक मुद्रा ने अपनी स्थिति को काफी हद तक बनाए रखा है तो यह भारतीय रुपया ही है. हमने काफी अच्छी तरह इस स्थिति का सामना किया है.’’
If any one currency that did not get into the fluctuation of volatility as much as other currencies, it is the Indian Rupee. We have held up very well against the US dollar. RBI & the ministry is keeping a close watch on the situation: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/CrjoDCrMiW
— ANI (@ANI) September 24, 2022
रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 81.09 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में रुपये की कीमत में लगातार गिरावट आई है. शुक्रवार (23 सितंबर) को रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 81.09 रुपये प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया डॉलर के आगे पहली बार 81 रुपये का स्तर भी पार कर गया. एक समय रुपया 81.23 के स्तर तक लुढ़क गया था. बाद में रुपया 30 पैसे टूटकर 81.09 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ.
गुरुवार (23 सितंबर) को रुपया एक ही दिन में 83 पैसे का गोता लगाते हुए 80.79 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर रहा था. यह लगातार तीसरा दिन रहा जब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट देखी गई. इन तीन दिनों में रुपये की कीमत 124 पैसे प्रति डॉलर तक गिर चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ministry of Finance, Nirmala sitharaman, RBI
FIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 20:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)