
हाइलाइट्स
इस IPO के जरिये कंपनी ने 251.15 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.
यह इश्यू 28 नवंबर से 30 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ में 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित है.
नई दिल्ली. आईपीओ मार्केट में एक और नया इश्यू आज दस्तक देने जा रहा है. एग्रोकेमिकल कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड का 251.15 करोड़ रुपये आईपीओ 28 नवंबर से खुल गया है. यह इस महीने ओपन होने वाला 9वां पब्लिक इश्यू है. यह आईपीओ 28 नवंबर से 30 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए तीन दिन तक खुला रहेगा.
इस इश्यू के जरिये कंपनी ने 251.15 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस इश्यू में 216 करोड़ रुपये के शेयरों का ताजा आंकड़ा और प्रमोटर द्वारा 14.83 लाख शेयरों की बिक्री शामिल है. आइये जानते हैं इस पब्लिक इश्यू में प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत निवेश से जुड़ी हर जानकारी.
इश्यू प्राइस बैंड और लॉट साइज
इस आईपीओ में ऑफर प्राइस 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक न्यूनतम 60 शेयरों और उसके बाद 60 शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं. रिटेल निवेशक न्यूनतम 14,220 रुपये मूल्य
के शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं और अधिकतम 14 लॉट के लिए 1,99,080 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते मिलेगा पैसे कमाने का मौका, ₹1087 करोड़ के खुलेंगे 2 IPO
इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड संस्थागत निवेशकों के लिए, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए शेष 35 प्रतिशत आरक्षित है. कंपनी ने कहा है कि प्रमोटर मंजुलाबेन रमेशभाई तलविया 7.09 लाख शेयर, मुक्ताबेन जमनकुमार तलविया 6.56 लाख शेयर, दोमाडिया अर्टिबेन 87,500 शेयर और इलाबेन जगदीशभाई सवालिया 30,000 शेयर बेचेंगे.
कब होगा शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग
कंपनी 5 दिसंबर तक आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप देगी. पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में 6 दिसंबर तक शेयर जमा कर दिए जाएंगे. धर्मज क्रॉप के आईपीओ की 8 दिसंबर को बाजार में लिस्टिंग होने की उम्मीद है. एलारा कैपिटल (इंडिया) और मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ऑफर के लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया आईपीओ का रजिस्ट्रार है.
क्या हैं कंपनी का कारोबार?
धर्मज क्रॉप एक एग्रोकेमिकल कंपनी है जो बी2सी और बी2बी ग्राहकों के लिए कीटनाशकों, कवकनाशकों, शाकनाशियों, पौध-विकास नियामक, सूक्ष्म उर्वरकों और एंटीबायोटिक जैसे कृषि-रासायनिक योगों के निर्माण, वितरण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है.
कंपनी इस फ्रेश इश्यू में से 10 करोड़ रुपये से अपने कर्ज का भुगतान भी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल का पैसा प्रमोटर्स के पास जाएगा. जुलाई 2022 तक, कंपनी की उधारी 51.56 करोड़ रुपये थी, जो मार्च 2022 के 36.9 करोड़ रुपये से काफी अधिक थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Investment and return, IPO, Stock market today
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 10:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)