e0a4a8e0a580e0a4a4e0a4be e0a4aee0a581e0a495e0a587e0a4b6 e0a485e0a482e0a4ace0a4bee0a4a8e0a580 e0a495e0a4b2e0a58de0a49ae0a4b0e0a4b2

हाइलाइट्स

दर्शकों के लिए 31 मार्च को खुलेंगे सेंटर के दरवाजे
‘द ग्रैंड थिएटर’ में 2 हजार दर्शक बैठ सकेंगे
16 हजार वर्गफुट का होगा आर्ट हाउस

मुंबई. सपनों के शहर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ यानी एनएमएसीसी (NMACC) बनाया जा रहा है. आज सेंटर की वेबसाइट का ऑफिशियल लॉन्च किया गया. 31 मार्च 2023 तक यह सेंटर आकार ले लेगा और इसे दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा.

वेबसाइट लॉन्च के मौके पर जारी एक वीडियो में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने आर्ट के लिए अपनी मां, नीता अंबानी के समर्पण को सलाम किया. उन्होंने कहा, ”पिछले 50 सालों से नीता अंबानी रोज नृत्य की साधना कर रही हैं. एक बिजनेस वूमेन, स्पोर्ट्स लवर, लीडर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन से पहले मम्मी एक भरतनाट्यम डांसर हैं.”
” isDesktop=”true” id=”5027887″ >

‘भारत की कला की यह खुशबू दुनिया तक पहुंचे’
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने वीडियो में कहा, ”आज मैं जो कुछ हूं नृत्य की वजह से ही हूं. भारत में मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकारी आदि की एक परम्परा रही है. मेरा सपना है कि भारत की कला की यह खुशबू दुनिया तक पहुंचे. मेरे बचपन के सपने को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरा किया है. मुझे उम्मीद है कि यहां आकर कलाकार अपनी कल्पना की उड़ान भर पाएंगे.”

News18 Hindi

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर.

जानें क्या है NMACC की खासियतें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुएल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा. परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ‘द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए जाएंगे. इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. ‘द ग्रैंड थिएटर’ में 2 हजार दर्शक एक साथ कार्यक्रमों का मजा उठा सकेंगे. भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की कला की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च होगा.

ये भी पढ़ें- ईशा अंबानी ने किया ऐलान, मुंबई में खुलेगा भारत का पहला बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र NMACC

ओपनिंग शो
Civilisation to Nation – The Great Indian Musical- 3 से 23 अप्रैल, 2023
India In Fashion- 3 अप्रैल से 4 जून, 2023
Sangam Confluence- 3 अप्रैल से 4 जून, 2023
Public Art- 31 मार्च, 2023

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Isha Ambani, Nita Ambani, Reliance

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  TATA ग्रुप में इतिहास रचने वाले कारोबारी थे साइरस मिस्त्री, दिखावे से करते थे परहेज