e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a495e0a580 e0a49ce0a587e0a4a1e0a580e0a4afe0a582 e0a495e0a58b e0a4ac
e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a495e0a580 e0a49ce0a587e0a4a1e0a580e0a4afe0a582 e0a495e0a58b e0a4ac 1

हाइलाइट्स

जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलुर सानाते और एल.एम खौटे समेत 5 विधायक बीजेपी में शामिल
विधानसभा स्पीकर ने विलय के फैसले को संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत किया स्वीकार
बिहार में जारी जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान विधायकों ने लिया बड़ा फैसला

इंफाल: बिहार में बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. मणिपुर विधानसभा सचिवालय ने इस बात की जानकारी दी. सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दल यूनाइटेड के पांचों विधायकों के बीजेपी में विलय के फैसले को संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत स्वीकार कर लिया है.

जेडीयू छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले इन पांचों विधायकों के नाम जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलुर सानाते, अचब उद्दीन, थांगजम अरुणकुमार और एल.एम खौटे हैं. मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. 60 सदस्यीय विधानसभा में से भारतीय जनता पार्टी के पास 32 सीटों के साथ बहुमत में है. इस साल मार्च में ही राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे.

नेशनल काउंसिल की बैठक के बीच विधायकों ने छोड़ा साथ

बहरहाल, मणिपुर जेडीयू को ये बड़ा इटका उस वक्त लगा है जब पार्टी की नेशनल काउंसिल की बैठक चल रही है. 2 से 4 सितंबर तक चलने वाली इस मीटिंग में जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह शामिल होंगे. जेडीयू के NDA से अलग होने के बाद से ही बस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार कौन होगा? इसमें ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी चल रहा है.

READ More...  G-20 Summit: यूपी में जी-20 की ब्रांड एंबेसडर बनीं स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी, प्रदेश की इस बेटी को जानें

आज 2:30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक होगी. इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में माना जा रहा है कि आने वाले समय में JDU को आगे कैसे बढ़ाना है, देश की राजनीति में JDU और नीतीश कुमार की क्या भूमिका होगी, JDU राष्ट्रीय पार्टी कैसे बनेगी – इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.

वहीं 4 सितंबर को 11 बजे से JDU की सबसे महत्त्वपूर्ण बॉडी राष्ट्रीय परिषद उसकी बैठक होगी. इस बैठक को बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. इसमें उन तमाम मुद्दों पर मुहर लगेगी या अनुमोदन किया जाएगा जो पिछले दो दिनों में चर्चा के बाद तय होंगे. इस बैठक में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

Tags: Chief Minister Nitish Kumar, Jdu, Manipur

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)