e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a495e0a58b bjp e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ace0a4a1e0a4bc
e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a495e0a581e0a4aee0a4bee0a4b0 e0a495e0a58b bjp e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ace0a4a1e0a4bc 1

हाइलाइट्स

दमन और दीव के जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 सदस्य भाजपा में शामिल हो गए.
दमन और दीव के जदयू की पूरी इकाई भी भाजपा का दामन थाम लिया.
अरुणाचल प्रदेश के एकमात्र जदयू विधायक भी भाजपा में चले गए थे.

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) को एक बड़ा झटका दिया है. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की दमन और दीव इकाई के कई नेताओं को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. सोमवार को दमन और दीव के जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 और राज्य जदयू की पूरी इकाई सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई. विशेष रूप से, कुछ दिनों पहले, अरुणाचल प्रदेश में जदयू के अधिकांश विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और हाल ही में मणिपुर के 7 में से 5 विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया था. जनता दल (यूनाइटेड) के पांच विधायकों ने पिछले सप्ताह भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थाम लिया. भाजपा ने ट्वीट कर लिखा कि जदयू के दमन और दीव में 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य और पूरी इकाई ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है.

साथ ही यह भी लिखा कि इन नेताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा को चुना है क्योंकि बिहार के विकास को गति देने वाली बीजेपी का साथ छोड़कर नीतीश कुमार ने बाहुबलियों का दामन थामा है. मणिपुर विधान सभा सचिवालय के एक बयान के अनुसार, ख. जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलूर सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खौटे भाजपा में शामिल हो गए. विधानसभा सचिवालय ने तब कहा था, “मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जद (यू) के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है.”

READ More...  Delhi Nursery Admission Schedule 2023: दिल्ली में नर्सरी, KG और पहली कक्षा में दाखिले के लिए देखें पूरा शेड्यूल और स्कूलों की संख्या

भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 32 सीटों का बहुमत हासिल किया, जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए. बीते 25 अगस्त 2022 को, अरुणाचल प्रदेश के एकमात्र जदयू विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू की उपस्थिति में भगवा पार्टी में शामिल हो गए. जदयू विधायक टेची कासो के भाजपा में शामिल होने के साथ ही भाजपा के विधायकों की संख्या 49 हो गई.

जदयू के 9 पार्षदों में से 8 भाजपा में शामिल हो गए हैं. अब कुल भाजपा पार्षद 20 में से 18 हैं. इसके अलावा जदयू के 18 जिला परिषद सदस्यों (ZPM) में से 17 भाजपा में शामिल हो गए. अब 241 ZPM में से बीजेपी की संख्या 206 हो गई है. इसके अलावा, जदयू के 119 ग्राम पंचायत सदस्यों (जीपीएम) में से 100 से अधिक भाजपा में शामिल हो गए और इसके साथ ही भाजपा जीपीएम की संख्या 8,332 में से लगभग 6,530 हो गई है.

Tags: BJP, CM Nitish Kumar, Jdu

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)