e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4b0e0a4bee0a4a3e0a4be e0a495e0a58b e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ae
e0a4a8e0a580e0a4a4e0a580e0a4b6 e0a4b0e0a4bee0a4a3e0a4be e0a495e0a58b e0a49fe0a580e0a4ae e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ae 1

हाइलाइट्स

राणा ने 107 रन बनाए, 7 छक्का भी जड़ा
यश धुल ने भी खेली अर्धशतकीय पारी

नई दिल्ली. नीतीश राणा (Nitish Rana) आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. पिछले दिनों उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिला, जबकि कई युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरे थे. इस बीच दिल्ली के कप्तान राणा ने टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में (Syed Mushtaq Ali Trophy 2022-23) शतक जड़कर सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है. उनके शतक के दम पर दिल्ली ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पंजाब की टीम 5 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. दिल्ली ने यह मुकाबला 12 रनों से जीता.

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. अनुज रावत 3 और हितेन 6 रन बनाकर आउट हुए. 10 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद नीतीश राणा और युवा बल्लेबाज यश धुल ने तीसरे विकेट के लिए 173 रन की बड़ी साझेदारी की. नीतीश 61 गेंद पर 107 रन बनाकर आउट हुए. स्ट्राइक रेट 175 का रहा. 9 चौका और 7 छक्का जड़ा. धुल 45 गेंद पर 66 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए. 4 चौका और 4 छक्का जड़ा. अभिषेक शर्मा और सिद्धार्थ कौल को 2-2 विकेट मिला.

पंजाब को पहले ओवर में लगा झटका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. प्रभसिमरन सिंह पहले ओवर में शून्य पर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद पर 33 रन की तेज पारी खेली. 6 चौका जड़ा. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अनमोलप्रीत सिंह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इसके बाद अनमोलप्रीत और कप्तान मनदीप सिंह ने भी तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अनमोलप्रीत 47 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए. 8 चौका लगाया.

READ More...  जसप्रीत बुमराह बनेंगे भारतीय टीम के कप्तान! 35 साल बाद किसी गेंदबाज को मिल सकती है कमान

ऑस्ट्रेलिया को घर में इंग्लैंड ने 4 दिन में 2 बार हराया, क्या दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा

इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके मैच में वापसी की सफल कोशिश की. अंतिम 3 ओवर में पंजाब को जीत के लिए 45 रन बनाने थे और 6 विकेट शेष थे. मनदीप 31 गेंद पर 44 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार हुए. टीम निर्धारित 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी. सनवीर सिंह 16 रन बनाकर नाबाद रहे. नीतीश राणा ने 2 विकेट भी लिया.

Tags: Delhi, Nitish rana, Punjab, Syed Mushtaq Ali Trophy, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)