
पटना. नीतीश कुमार के बुधवार को रिकॉर्ड आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और अन्य पार्टियों के विधायकों ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को तत्काल हटाए जाने की मांग की है. जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महागठबंधन के विधायकों ने मंगलवार को (जिस दिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ दिया था) बिहार विधानसभा के सचिव को नोटिस भेजा था जिसमें सदन के अध्यक्ष को उनके पद से हटाने की मांग की गई है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कई विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के नोटिस पर हस्ताक्षर किए थे. विजय चौधरी ने कहा कि इसकी एक ‘हार्ड कॉपी’ भी बुधवार को विधानसभा सचिवालय को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा के खिलाफ यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विश्वास मत लाने के लिए सत्र आहूत किए जाने के दौरान लाया जाएगा.
बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 या 25 अगस्त को बुलाए जाने की संभावना है.
वहीं, जेडीयू के एक अन्य नेता ने कहा कि हमें पता चला कि वर्तमान अध्यक्ष ने मंगलवार को बीजेप के एक नेता की अध्यक्षता में आचार समिति की बैठक बुलाई और पिछले साल मार्च में विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम के अधिनियमन के दौरान विधानसभा में अराजकता पर एक ताजा रिपोर्ट प्राप्त की थी. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की मंशा बहुत संदिग्ध थी, क्योंकि उन्होंने परंपरा के अनुसार पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था.
मंगलवार को BJP से गठबंधन तोड़कर NDA से बाहर आ गई थी JDU
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू मंगलवार को एनडीए गठबंधन से बाहर निकल आई थी. जिसके बाद राज्य में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. नीतीश कुमार के एनडीए छोड़ने के बाद महागठबंधन समेत सात दलों ने उन्हें अपना समर्थन दिया था. नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar Legislative Assembly, Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Vijay Kumar
FIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 23:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)