पटना3 घंटे पहले
फाइल फोटो।
2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे…जदयू नेताओं के इस बयान के बाद विपक्षी दलों की तरफ से खूब बयानबाजी होने लगी है। विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने ट्वीट किया है कि ‘जोक ऑफ द ईयर, 2024 में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे।’ यही नहीं, अपनी राजनीति की जमीन तलाश रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला किया है।
पीके ने कहा कि ललन सिंह को बहुत लोग नहीं जानते। ललन सिंह से मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है कि मैं किस की जमीन तैयार कर रहा हूं। बता दें कि ललन सिंह ने पीके पर आरोप लगाया था कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं।

चौधरी का ट्वीट।
प्रशांत किशोर को बीजेपी की बी टीम बताए जाने पर पलटवार
जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा बीजेपी की बी टीम बताए जाने के सवाल पर पलटवार किया। ललन सिंह पर आक्रामक लहजे में पलटवार करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हमारे ऊपर भाजपा के लिए जमीन तैयार करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि खुद तीन महीने पहले भाजपा के साथ एनडीए में सरकार चला रहे थे। इसके साथ ही संसद में खड़े होकर मोदी जी को देश का महामानव बता रहे थे।
कहा कि ललन सिंह की क्या भूमिका है? कितने वोट हैं उनके यहां पर? समाज में कितने आदमी उनको जानते हैं? खुद नीतीश कुमार करीब 14 साल तक भाजपा के साथ रहे। पीके ने कहा कि बीते 70 दिन से हम चंपारण में घूम रहे हैं। दोनों सांसद यहां भाजपा के हैं, तो नुकसान यहां भाजपा का हो रहा है ना। महागठबंधन का नुकसान तो हो नहीं रहा है।
सम्राट चौधरी के अलावा सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार के 2024 में प्रधानमंत्री के तौर पर उम्मीदवार होने पर तंज कसा है। सभी ने इस बात को निराधार और काल्पनिक बताया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)