
हाइलाइट्स
नीदरलैंड ने पहले मैच में यूएई को हराया था
विक्रमजीत ने खेली 39 रन की बेहतरीन पारी
मेलबर्न. नीदरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) सुपर-12 की ओर कदम बढ़ा दिया है. टीम ने एक मुकाबले में मंगलवार को नामीबिया को 5 विकेट से हराया. यह टीम की लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले उसने यूएई के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी. मैच में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 121 रन बनाए. तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. जवाब में नीदरलैंड ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. पंजाब में जन्मे विक्रमजीत सिंह ने नीदरलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 31 गेंद पर 39 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी की.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को मैक्स ओडाउड और विक्रमजीत सिंह ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 59 रन जोड़े. विक्रमजीत ने अपनी पारी में 3 चौका और 2 छक्का जड़ा. स्ट्राइक रेट 126 का रहा. इसके बाद ओडाउड और बास डी लीडे ने स्कोर को 92 रन तक पहुंचाया. ओडाउड 35 गेंद पर 35 रन बनाकर रन आउट हुए. जेजे स्मिट ने 16वें ओवर में 2 झटके दिए. टॉम कूपर 6 और कॉलिन ऐकरमैन शून्य रन बनाकर आउट हुए.
नामीबिया ने की वापसी
नीदरलैंड को अंतिम 4 ओवर में 20 रन बनाने थे और 6 विकेट हाथ में थे. 17वें ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जान फ्रिलिंक ने बिना रन दिए एक विकेट लिया. स्कॉट एडवर्ड्स एक रन बनाकर आउट हुए. 18वां ओवर तेज गेंदबाज डेविड वीज ने डाला. 6 रन दिए. अब टीम को 12 गेंद पर 14 रन बनाने थे. 19वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्मिट ने डाला और 8 रन दिए. अब 6 गेंद पर 6 रन बनाने थे. यह ओवर वीज ने डाला. पहली गेंद पर लीडे ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर 2 रन बना.
लीडे का ऑलराउंड प्रदर्शन
लीडे 30 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट नहीं हुए. 2 चौके लगाए. उन्होंने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टिम प्रिंगल भी 9 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 32 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. जान फ्रिलिंक ने 43 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 48 गेंद का सामना किया. एक चौका और एक छक्का लगाया. माइकल वैन लिंगेन ने 20 और कप्तान इरास्मस ने 16 रन बनाए.
VIDEO: मोहम्मद शमी ने जो किया, वह कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका, सचिन ने भी कहा- वाह
टिम प्रिंगल ने 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा पॉल वैन मीकरेन, कॉलिन ऐकरमैन और रूलॉफ वैन डर मर्व को भी एक-एक विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Namibia, Netherlands, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 12:44 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)