e0a4a8e0a580e0a4b0e0a49c e0a49ae0a58be0a4aae0a59ce0a4be e0a495e0a58b pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a4a6e0a580 e0a4ace0a4a7

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक द्वारा एक बड़ी उपलब्धि! विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को मेरी शुभकामनाएं. यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. नीरज को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’ नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेंक कर सिल्चर मेडल हासिल किया.

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका. इस प्रतियोगिता के ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में यह किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी द्वारा जीता गया पहला पदक है. हालांकि, नीरज चोपड़ा से पहले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में अंबू बाॅजी जाॅर्ज लाॅन्ग जम्प में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने यह कारनामा 19 साल पहले, 2003 में किया था. इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे. वह 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं पोजिशन पर रहे.


विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा

पहला थ्रो फाउल
दूसरा थ्रो 82.39 मीटर
तीसरा थ्रो 86.37 मीटर
चौथा थ्रो 88.13 मीटर
पांचवां थ्रो फाउल
छठा थ्रो फाउल

चेक रिपब्लिक के जैकब वादले कांस्य पदक के साथ तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 88.09 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं, इस प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल थे. वह पांचवे स्थान पर रहे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.16 मीटर का रहा. नीरज ने पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में 120 सालों का सूखा खत्म किया था और भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल लाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.  आपको बता दें कि 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है. पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार 1983 में किया गया था.

READ More...  VIDEO: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने नवरात्र के मौके पर अहमदाबाद में फैंस के साथ किया गरबा, जीता दिल

Neeraj Chopra Pic 2nd

क्वालिफायर का प्रदर्शन नहीं दोहरा सके नीरज चोपड़ा
विश्व चैंपियनशिप के क्वालिफायर इवेंट में नीरज ने पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान वह ग्रुप ए में वह पहले और ओवर.ऑल दूसरे स्थान पर रहे थे. फाइनल में उनका प्रदर्शन क्वालिफायर जैसा नहीं रहा. हालांकि, नीरज चोपड़ा ने न्यूज18 के साथ बातचीत में इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि फाइनल इवेंट के दौरान हवा काफी तेज चल रही थी, जिसके कारण परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं. इसलिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. नीरज ने कहा कि वह देश के लिए मेडल जीत सके इसकी उन्हें खुशी है. साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन पर भी संतुष्टि जताई.

Tags: Neeraj Chopra, Neeraj chopra javelin, PM Modi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)