e0a4a8e0a582e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a58b e0a4aee0a4bee0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 is e0a495e0a580
e0a4a8e0a582e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a495e0a58b e0a4aee0a4bee0a4b0e0a4a8e0a587 e0a495e0a580 is e0a495e0a580 1

हाइलाइट्स

आतंकी ने तुर्की में ली थी नूपुर शर्मा को मारने की ट्रेनिंग
भारत में कुछ लोग देने वाले थे IS आतंकी को जरुरी हथियार
अमेरिका और रूस से इनपुट मिलने के बाद मास्को में दबोचा गया

नई दिल्ली. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) को आईएस हमलावर का मकसद जानने के लिए एक प्रश्नावली भेजी है. CNN-NEWS-18 की रिपोर्ट के मुताबिक निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ आत्मघाती हमले की योजना बनाने के लिए इस आतंकी को हिरासत में लिया गया था.

साथ ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने रूस की संघीय सुरक्षा सेवा से उज़्बेक नागरिक आजमोव तक पहुंच बनाने में मदद मांगी है. इस हमलावर ने भारत में हमले को अंजाम देने के लिए तुर्की में विशेष प्रशिक्षण लिया था. सूत्रों ने न्यूज़ 18 को बताया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​यह भी जानना चाहती हैं कि आजमोव का असली निशाना कौन था, किसके कहने पर वह हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था और कौन उसके ऑपरेशन को फंड कर रहा था. भारतीय एजेंसियों ने कहा है कि उन्हें लगता है कि आईएस हमलावर से पूछताछ किए बिना उसके अपराध के मकसद को समझना मुश्किल होगा.

आपको बता दें कि CNN-News-18 पहले ही यह बता चुका है कि भारतीय एजेंसियों को अमेरिकी और रूसी एजेंसियों से आतंकी घटना का अलर्ट मिला था. इस अलर्ट के मुताबिक दो लोग रूस, अंकारा या इस्तांबुल के रास्ते भारत में आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे. सोमवार को सीपीआर द्वारा जारी अपनी पूछताछ के एक वीडियो में आतंकवादी ने कहा कि उसने अप्रैल 2022 में आईएस संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी जिसके बाद उसने विशेष प्रशिक्षण लिया था .वह रूस आया था जहां से उसे भारत में आतंकी घटना को अंजाम देना था. आतंकी ने खुलासा किया कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथी था और कभी आईएसआईएस के नेताओं से नहीं मिल पाया था.

READ More...  UP: हापुड़ फैक्‍ट्री हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत, 21 का इलाज जारी, बॉयलर फटने से लगी थी आग

उसने टूटी फूटी रूसी में कहा कि वहां (भारत में) आईएस के इशारे पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने के लिए आतंकवादी हमला करने के लिए चीजें दी जानी थीं. सूत्रों ने आगे दावा किया कि जुलाई के अंत में भारत को सूचित किया गया था कि दो आत्मघाती हमलावर भारत में आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए तैयार हैं और वे रूस के रास्ते आएंगे. उनका वीजा आवेदन अगस्त में मास्को में रूसी दूतावास या किसी अन्य वाणिज्य दूतावास में जाएगा. सूत्रों ने कहा कि इन विवरणों को रूस के साथ भी साझा किया गया था, जिसके बाद आजमोव को संघीय सुरक्षा सेवा ने हिरासत में ले लिया.

भारतीय एजेंसियों को मिले खुफिया इनपुट के मुताबिक, आईएस नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने के लिए आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने देशभर में बैठकें की हैं. ATS ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो दिनों के भीतर कम से कम 35 जगहों पर छापेमारी की और कई लोगों को हिरासत में लिया है.

Tags: India, Nupur Sharma, Russia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)