
नई दिल्ली. मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष में टैक्स कलेक्शन में तेज बढ़त दर्ज हुई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के मुताबिक, एडवांस टैक्स कलेक्शन अच्छा रहने से चालू वित्त वर्ष में जून के मध्य तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collections) 45 फीसदी बढ़कर 3.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को कहा कि इस दौरान 3.39 लाख करोड़ रुपये के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कॉरपोरेट टैक्स (CIT) की हिस्सेदारी 1.70 लाख करोड़ रुपये रही. इसके अलावा सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) सहित पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) के रूप में 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन हुआ.
Net Direct Tax collections for FY 2022-23 as on 16.06.22 at Rs. 3.39 lakh crore grow at over 45% over the collections of corresponding period in preceding year.
Advance Tax collections as on 16.06.22 at Rs. 1.01 lakh crore grow at over 33% over the same period in preceding year. pic.twitter.com/xmUgLlMg3q
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 17, 2022
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 16 जून, 2022 तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े बताते हैं कि नेट कलेक्शन बढ़कर 3,39,225 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,33,651 करोड़ रुपये था. इस तरह इसमें 45 फीसदी की वृद्धि हुई.’’
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स के नाम पर चल रहा स्कैम, किसी से शेयर न करें अपनी निजी जानकारी
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन 1.01 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 75,783 करोड़ रुपये था. इस तरह इसमें 33 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Direct tax, Income tax, Income tax department
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 19:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)