e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4b0e0a4b9e0a4bee0a49f e0a4aee0a587e0a482 e0a487e0a495e0a58be0a49fe0a582e0a4b0e0a4bfe0a49ce0a58de0a4ae

हाइलाइट्स

नेतरहाट में ‘इकोटूरिज्म’ ला रही सरकार.
नेतरहाट को ‘छोटानागपुर की रानी है.

रांची: झारखंड सरकार लातेहार जिले में समुद्र तल से 3,622 फुट की ऊंचाई पर स्थित जंगलों की गोद में बसे नेतरहाट में पर्यावरण और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है. राज्य की राजधानी रांची से 157 किलोमीटर दूर स्थित नेतरहाट अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, झरनों और मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त एक तैल चित्रकला की तरह मंत्रमुग्ध कर देने वाला होता हैं. झारखंड पर्यटन में इस जगह को ‘छोटानागपुर की रानी’ कहा जाता है और ब्रिटिश इसे ‘प्रकृति का हृदय’ कहते थे.

लातेहार के उपायुक्त भोर सिंह यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘यहां पर्यावरण और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की हमारी योजना है और इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार भी सृजित होगा. ‘होमस्टे’ (घर पर ठहराने) संस्कृति को बढ़ावा देने सहित कई पहल की जा रही हैं, जहां पर्यटक आदिवासियों के साथ रहने का आनंद ले सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘पर्यटकों को अपने घर पर ठहराने वाले ग्रामीणों के घरों को स्थानीय व पारंपरिक रंगों- क्रीम और सफेद रंग- से विशिष्ट पहचान दी जा रही है. पहले चरण में पसेरीपत में होमस्टे कार्यक्रम में शामिल होने वाले 40 घरों का रंगरोगन किया जा रहा है. दूसरे चरण में 83 घरों को रंगा जाएगा. सिरसी के घरों को रंगा जाएगा.’

पसेरीपत और सिरसी गांवों के सभी ग्रामीण होमस्टे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा नेतरहाट के करीब 100 युवाओं को आतिथ्य सत्कार का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और नेतरहाट के कई ग्रामीणों को होटल और लॉज में काम करने का अनुभव है. हरे-भरे जंगलों का मनोरम वीडियो साझा करते हुए ‘झारखंड पर्यटन’ की वेबसाइट पर कहा गया है, ‘‘क्या आप इस सर्दी में नेतरहाट गए हैं… अपने चित्त को शांत करने के लिए इन पेड़ों के बीच से गुजरें.’’ नेतरहाट की सड़क चीड़, बांस, महुआ, पलाश और साल के घने जंगल के अंदर से गुजरती है.

READ More...  कड़ाके की सर्दी में स्‍कूल जा रहे बच्‍चे, पेरेंट्स ने पूछा-टैबलेट किसलिए दिए हैं?

आपके शहर से (रांची)

झारखंड
रांची

झारखंड
रांची

लातेहार अन्य लोगों के अलावा असुर और बिरजिया जैसे विशेष रूप से संवेदनशील जनजाति समूहों (पीवीटीजी) का निवास स्थान है. लातेहार जिला पर्यटन अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘नेतरहाट आने के बाद यहां रहने वाले आदिवासियों की संस्कृति और जीवन शैली को करीब से देखा जा सकता है. उनकी अपनी अलग भाषा, संस्कृति और जीवन शैली है. उनकी खेती में प्रकृति के प्रति उनका प्रेम झलकता है. उनके गीत-संगीत, नृत्य, भोजन का आनंद उठाया जा सकता है.’

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने त्रिपुरा को दी 4350 करोड़ की सौगात, कहा- आदिवासी समुदाय की पहली पसंद है BJP

झारखंड प्रकृति के उपहारों, जैसे वनों और वन्य जीवन, झरनों, पहाड़ियों और एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है. वर्ष 2000 में जब झारखंड राज्य अस्तित्व में आया था, तब वार्षिक पर्यटक आगमन 4.53 लाख था, जो अब बढ़कर 2019-20 में 3.50 करोड़ से अधिक हो गया है, जिसमें 1.75 लाख विदेशी सैलानी शामिल हैं.

Tags: Jharkhand news, Latehar news, Tourism

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)