e0a4a8e0a58be0a48fe0a4a1e0a4bee0a483 e0a4b2e0a4bfe0a4abe0a58de0a49f e0a4aee0a4bee0a482e0a497e0a495e0a4b0 e0a4a1e0a58de0a4b0e0a4be

हाइलाइट्स

नोएडा पुलिस ने कार लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया.
दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक कार और दो तमंचा बरामद किया है.

नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनों के पास से टाटा हैरियर कार और दो देशी तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते 23 सितंबर को कार लूट की एक एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर में शिकायतकर्ता ने बताया था कि कुछ लोग लिफ्ट मांगकर टाटा हैरियर कार में बैठे और फिर कुछ दूरी जाने के बाद उन लोगों ने ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया.

इसके बाद उन लोगों ने ड्राइवर को धक्का दे दिया और कार लूटकर फरार हो गए. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने मुखबिरों को भी लगा रखा था. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की घटना में इनका एक साथी और शामिल था. अभी भी तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) साद मियां खान ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार भी बरामद कर ली गई है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोशन मिश्रा और अनिल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 393 (डकैती), 411 (बेईमानी से संपत्ति प्राप्त करना) और 34 (साझा इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.

READ More...  Gujarat Election 2022 : व्यक्ति ने कहा -हमारे इलाके में बहुत भाईचारा है | Latest Hindi News

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश
नोएडा

उत्तर प्रदेश
नोएडा

Tags: Noida crime, Noida Police

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)