
नई दिल्ली. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. दरअसल, हाइपर-ऑटोमेशन सर्विसेज कंपनी वुरम (Vuram) इस साल भारत में तकनीकी क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों (Techies) को नौकरी पर रखेगी. कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने शनिवार को यह बताया.
वुरम के डायरेक्टर (पीपल एंड ऑपरेशन) सुरेश कुमार चित्रालयम ने कहा, ‘‘तेजी से उभरते हाइपर ऑटोमेशन कारोबारों के साथ भारत के पास ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब बनने का अवसर है. 2021 में हमारे साथ 468 लोग जु़ड़े थे जो 112 फीसदी की वृद्धि के साथ 973 हो गए. इस वर्ष हम 500 लोगों को नौकरी देंगे जिनमें से कम-से-कम 100 नए होंगे जबकि 400 अनुभवी लोग होंगे.’’
अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी ऑफिस
कंपनी के चेन्नई, बेंगलुरु और त्रिचुरिपल्ली में ऑफिस हैं और अब वह जयपुर, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली में भी ऑफिस खोलने वाली है. भारत के अलावा कंपनी के अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी ऑफिस हैं.
फेस्टिव सीजन में 75 हजार कर्मचारियों को नियुक्त करेगी Delhivery
हाल ही में लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवरी ने अगले डेढ़ महीने में 75,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्त करने की घोषणा की है.कंपनी ने कहा कि उसकी अपनी पार्सल छंटाई क्षमता बढ़ाकर 15 लाख शिपमेंट प्रति दिन करने की भी योजना है. इसके अलावा कंपनी अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन 15 लाख तक बढ़ाएगी. डेल्हीवरी ने कहा कि इनमें से 10,000 से अधिक लोग डेल्हीवरी में इसके गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में पूर्णकालिक कर्मचारी होंगे.
कंपनी ने कहा कि भर्ती का उद्देश्य फेस्टिव सीजन के दौरान कुरियर सेवा कारोबार में अपेक्षित उच्च मांग को पूरा करना है. कंपनी द्वारा हरियाणा के तावडू में स्थापित पूरी तरह से ऑटोमैटिक कूरियर और वितरण केंद्र इस साल अप्रैल में चालू हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Employment, Job
FIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 20:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)