e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a49be0a58be0a4a1e0a4bc e0a4abe0a4bfe0a4b2e0a58de0a4aee0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a48f

नई दिल्ली: अमरीश पूरी (Amrish Puri) बचपन से एक्टर बनने के सपने देखते थे. उन्होंने 22 साल की उम्र में अपना पहला ऑडिशन दिया था, लेकिन अपनी आवाज और लुक की वजह से सेलेक्ट नहीं हो पाए थे. उन्होंने कुछ सालों बाद करीब 40 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में दाखिल होने की कोशिश की. कोई उन्हें मना नहीं कर सका, क्योंकि उनका जन्म फिल्मों में विलेन बनने के लिए ही हुआ था.

अमरीश पुरी ने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर कई अवॉर्ड अपने नाम किए. वे स्क्रीन पर जब नजर आते थे, तो दर्शकों का ध्यान खूबसूरत एक्टर से हटकर उनकी ओर चला जाता था. उन्होंने ‘विधाता’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘शक्ति’ और ‘जंग’ जैसी यादगार फिल्मों में दिलचस्प रोल निभाए थे. वे अपने टाइम पर लीड एक्टर से ज्यादा फीस चार्ज करते थे. स्क्रीन पर उनका औरा ऐसा था कि दर्शक डर महसूस करने लगते थे.

अमरीश पुरी आइकॉनिक सिंगर केएल सगहल के कजिन थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केएल सहगल की मां अमरीश पुरी के पिता एस निहाल सिंह पुरी की सगी बहन थीं. कहते हैं कि जब 22 साल की उम्र में अमरीश पुरी को ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया था, तो उन्होंने एक्टर बनने का सपना छोड़ दिया था, जिसके बाद वे सरकारी बीमा कंपनी में क्लर्क के तौर पर काम करने लगे थे.

22 साल पुरानी सरकारी नौकरी छोड़ फिल्मों में आए
अमरीश पुरी की बीमा कंपनी में काम करने के दौरान थियेटर डायरेक्टर और ड्रामा टीचर इब्राहिम अल्काजी से मुलाकात हुई, जिन्होंने उन्हें थियेटर में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कहा. अमरीश पुरी शुरू में एक्टिंग सीखते हुए स्टेज साफ करने जैसे दूसरे काम भी करते थे. उन्होंने धीरे-धीरे अपने अभिनय कौशल को दिखाना शुरू किया, जिसकी बदौलत उन्हें 1970 में फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में बड़ा ब्रेक मिला. उन्होंने इसके बाद अपनी 22 साल पुरानी सरकारी नौकरी छोड़ने का फैसला किया.

READ More...  Black Widow Review: एवेंजर्स की सबसे फेवरेट कैरेक्टर की सबसे कमज़ोर कहानी - ब्लैक विडो

मोगैंबो बनने के लिए 20 दिन तक कमरे में खुद को किया था बंद
फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में मोगैंबो का किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है. कहते हैं कि अमरीश पुरी ने इस किरदार में ढलने के लिए खुद को 20 दिन तक कमरे में बंद कर लिया था. इतना ही नहीं, एक्टर ने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाया था. उन्होंने महान फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘इंडियाना जोंस’ और ‘टैंपल ऑफ डूम’ में काम किया था. स्टीवन स्पीलबर्ग भी अमरीश पुरी को अपना पसंदीदा विलेन मानते थे.

Amrish Puri, Amrish Puri Movies, Amrish Puri Son, Amrish Puri Last Movie, Amrish Puri age, Amrish Puri family, Amrish Puri Controversy, Amrish Puri aamir Khan, Amrish Puri Govinda, amrish puri villain photos, Bollywood villain, Bollywood top villain, steven spielberg Amrish Puri, steven spielberg, Amrish Puri Hollywood Films, Indian Cinema, Amrish Puri Iconic villain, Amrish Puri Children, Amrish Puri Wife

गोविंदा फिल्म के सेट पर देरी से आए थे.

गोविंदा को सेट पर जड़ दिया था थप्पड़
गोविंदा जब बॉलीवुड के टॉप एक्टर थे, तब अमरीश पुरी ने उन्हें सेट पर लेट आने की वजह से थप्पड़ मार दिया था. खबरों की मानें, तो सभी को सेट पर सुबह 9 बजे पहुंचना था, पर गोविंदा शाम 6 बजे सेट पर पहुंचे थे, जिससे अमरीश पुरी अपना आपा खो बैठे और उन्हें थप्पड़ मार दिया. हालांकि, अमरीश पुरी ने बाद में गोविंदा से माफी मांगी थी.

Amrish Puri, Amrish Puri Movies, Amrish Puri Son, Amrish Puri Last Movie, Amrish Puri age, Amrish Puri family, Amrish Puri Controversy, Amrish Puri aamir Khan, Amrish Puri Govinda, amrish puri villain photos, Bollywood villain, Bollywood top villain, steven spielberg Amrish Puri, steven spielberg, Amrish Puri Hollywood Films, Indian Cinema, Amrish Puri Iconic villain, Amrish Puri Children, Amrish Puri Wife

आमिर खान को सबके सामने डांट दिया था.

आमिर खान को सभी के सामने लगाई डांट
आमिर खान भी एक बार अमरीश पुरी के गुस्से का शिकार बन गए थे. दरअसल, आमिर एक्टर बनने से पहले अपने अंकल नासिर हुसैन के लिए कॉन्टिन्यूटी सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे. अमरीश पूरी जब नासिर हुसैन के साथ काम कर रहे थे, तब आमिर खान को अमरीश पूरी का ध्यान रखने के लिए कहा गया, लेकिन आमिर बार-बार गलतियां कर रहे थे, जिससे अमरीश पुरी को गुस्सा आ गया और उन्होंने सभी के सामने उनकी डांट लगा दी, हालांकि बाद में अमरीश पुरी ने अपने बर्ताव के लिए आमिर खान से माफी मांग ली थी. अमरीश पुरी आखिरी बार फिल्म ‘किसना’ में नजर आए थे, जिसके बाद उनका 2005 में देहांत हो गया था. उन्होंने उर्मिला देवेकर से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं- राजीव अमरीश पूरी और नम्रता.

READ More...  REVIEW: सिर्फ 3 एपिसोड में ही आपको गिरफ्त में ले लेती है तमिल वेब सीरीज 'फॉल'

Tags: Aamir khan, Amrish puri, Govinda

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)