e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a4aae0a4b0 e0a4a4e0a587e0a49ce0a4b8e0a58de0a4b5e0a580 e0a495e0a58b e0a4aae0a4bfe0a482e0a495e0a580

सच्चिदानंद

पटना. हे पिंकी, जे हमरा तेजस्वी तक बात पहुंचावे लागी चुनने ह, तोर ई बात हम तेजस्वी तक पहुंचावे के कोशिश करबुआ. लेकिन, अभी तोरा प्यार के ना, नौकरी के जरूरत हवअ. ईहे से मन लगा के पढ़ा, तोरा नौकरी जरूर मिलतवा. वायरल पिंकी को यह जवाब है बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक प्रभात बांधुल्य का. दरअसल, पिछले दिनों पिंकी का एक खत वायरल हुआ था, जिसमें पिंकी ने मगही में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से नौकरी की गुहार लगाई थी. पिंकी ने चिट्ठी में बनारस वाला इश्क उपन्यास के लेखक प्रभात बांधुल्य का जिक्र किया था. वायरल होते ही यह चिट्ठी मीडिया की सुर्खियों में आ गई है.

पिंकी लिखती है कि मैं पिछले चार साल से प्रभात बांधुल्य के संग एकतरफा मोहब्बत करती हूं, नौकरी लगेगा तो उनको प्रपोज करूंगी. इस वायरल खत को लेकर न्यूज़ 18 लोकल ने बनारस वाला इश्क के लेखक प्रभात बांधुल्य से बातचीत की. प्रभात ने बताया कि यह चिट्ठी मुझे ई-मेल के जरिए मिली. बतौर लेखक मैं सबके दिल में रहना चाहता हूं. इस चिट्ठी में मुझे सबसे खास बात यह लगी कि पिंकी ने तेजस्वी यादव तक बेरोजगारी की बात पहुंचाने के लिए मुझे चुना है. युवा साहित्यकार होने के नाते मैं तेजस्वी यादव से मांग करता हूं कि वो युवाओं के बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास करें.

आपके शहर से (पटना)

बिहार
पटना

बिहार
पटना

क्या है उपन्यास ‘बनारस वाला इश्क’ 

प्रभात कहते हैं कि बनारस वाला इश्क एक पॉलिटिकल लव स्टोरी है, जिसमें कॉलेजिया टच है. ठकुराइन और बुबून मिश्रा की लव स्टोरी है. इसमें बनारस और बिहार का मिश्रण है. मजेदार कहानी है. वो कहते हैं कि इस उपन्यास का ‘ये ठकुराइन, जो जूड़ा लगाकर क्लिप लगाती हो ना महादेव कसम हम इस जूड़ा और क्लिप में घंटों फंसे रहते हैं. आज मेरे यार बनारस, मिलना मुझसे हर बार बनारस’. सीन काफी चर्चित हुआ है. यह किताब अमेजन पर उपलब्ध है.

लेखक बनने की शुरुआत कहां से हुई

प्रभात कहते हैं कि मैं मूलतः औरंगाबाद जिले का रहने वाला हूं. मेरी प्रारंभिक पढ़ाई औरंगाबाद से ही हुई है. इसके बाद लॉ करने बनारस के बीएचयू चला गया. वो कहते हैं कि बनारस आएं और बिना कुछ लिखे चले गए होते तो महादेव बुरा मान जाते. लिखने की जो कला है, वो मुझे बनारस से ही आई है.

उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल दो फिल्म आ रही है, जिसपर काम चल रही है. प्रभात ने कहा कि फिल्म में भी बिहारी टच देखने को मिलेगा. इसके अलावा, एक और किताब ‘लौटती प्रेमिका की चुप्पी’ का भी अगला भाग आने वाला है.

Tags: Bihar News in hindi, Naukri ki Baat, PATNA NEWS, Tejashwi Yadav

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  ‘9/11 और 26/11 फिर से नहीं होने देंगे’- UNSC में पाक-चीन को एस जयशंकर ने घेरा