हाइलाइट्स
बीते कुछ दिनों से लगातार न्यासा देवगन के साथ आ रहे थे नजर.
न्यासा से बढ़ती नजदीकियां बन गई थी टॉकिंग पॉइंट.
मुंबई. सारा अली खान (Sara Ali Khan), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), न्यासा देवगन (Nysa Devgan) का जब भी जिक्र होता है तो एक कॉमन नाम सामने आता है. वह ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) यानी ओरी, सभी स्टार किड्स का यह फ्रेंड मनोरंजन की दुनिया में फेमस है. बीते कुछ समय से ओरी और न्यासा की बॉन्डिंग सभी का ध्यान खींच रही है. दोनों लगातार साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही ओरहान एक दूसरी सुंदरी के साथ नजर आए. इसके बाद से यह चर्चा गर्म हो गई है कि न्यासा की जगह यह कौनसी सुंदरी है, जिसके साथ ओरी घूमते नजर आ रहे हैं.
ओरी बीते कुछ दिनों से लगातार अपनी न्यू ईयर पार्टी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं. इन सभी फोटोज में न्यासा जरूर नजर आ रही हैं. न्यासा के साथ कॉजी होते हुए उनकी फोटोज दो दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन अपने ताजा फोटोज के साथ ओरी ने लोगों के बीच नया सवाल खड़ा कर दिया है.
कैप्शन में लिखी दिल की बात
ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे फोटोज शेयर किए हैं. इनमें कुछ फोटोज में वे अकेले दिख रहे हैं और कुछ में वे नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं. ओरी ने इसके साथ ही वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ जाते दिख रहे हैं. इन फोटोज के साथ ओरी ने जो कैप्शन दिया है, वह लोगों को और भ्रमित कर रहा है. ओरी ने फोटोज के साथ लिखा, ‘ये कभी मत कहना कि मैं जा रही हूं. मैं हमेशा तुम्हें चाहता हूं.’
ओरी के इस कैप्शन के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओरी की जिंदगी में नई गर्ल की एंट्री हो गई है. ओरी के इन फोटोज पर जाह्नवी कपूर ने कमेंट किया, ‘बेबी वी वॉन्ट रील्स’. फिलहाल सभी इस नई गर्ल के बारे में जानना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Janhvi Kapoor, Nysa Devgn
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 16:22 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)