
हाइलाइट्स
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बनाई बढ़त.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 27 नवंबर को होगा.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच का मुकाबला पिछले रिकॉर्ड्स के पक्ष में रहा. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में लगातार पांचवी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में मेजबान टीम ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी को 7 विकेट से शिकस्त दी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी भड़ास निकाल दी है. उन्होंने ब्रेक लेने पर हिटमैन के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद हिटमैन की जमकर आलोचना की गई थी. पूरे टूर्नामेंट में रोहित केवल एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे. वहीं, अब आकाश चोपड़ा ने ब्रेक को लेकर उन्हें खरी-खरी सुना दी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, India vs new zealand, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 17:59 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)