e0a4a8e0a58de0a4afe0a582e0a49ce0a580e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4b5e0a4a8e0a4a1e0a587 e0a4ae
e0a4a8e0a58de0a4afe0a582e0a49ce0a580e0a4b2e0a588e0a482e0a4a1 e0a4b8e0a587 e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4b5e0a4a8e0a4a1e0a587 e0a4ae 1

हाइलाइट्स

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बनाई बढ़त.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 27 नवंबर को होगा.

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच का मुकाबला पिछले रिकॉर्ड्स के पक्ष में रहा. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में लगातार पांचवी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में मेजबान टीम ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी को 7 विकेट से शिकस्त दी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर अपनी भड़ास निकाल दी है. उन्होंने ब्रेक लेने पर हिटमैन के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद हिटमैन की जमकर आलोचना की गई थी. पूरे टूर्नामेंट में रोहित केवल एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे. वहीं, अब आकाश चोपड़ा ने ब्रेक को लेकर उन्हें खरी-खरी सुना दी हैं.

Tags: Aakash Chopra, India vs new zealand, Rohit sharma, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)