e0a4a8e0a58de0a4afe0a582 e0a4a8e0a58be0a48fe0a4a1e0a4be e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b2e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58b e0a4b6e0a581e0a4b0
e0a4a8e0a58de0a4afe0a582 e0a4a8e0a58be0a48fe0a4a1e0a4be e0a495e0a587 e0a4aae0a58de0a4b2e0a4bee0a4a8 e0a495e0a58b e0a4b6e0a581e0a4b0 1

नोएडा. यूपी सरकार (UP Government) के ड्रीम प्रोजेक्ट न्यू नोएडा (New Noida) को शुरुआत में ही पहला झटका लगा है. दिल्ली की स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) कंपनी को मास्टर प्लान समेत कुछ दूसरी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन तय वक्त बीतने और दो महीने लेट होने के बाद भी अभी रिपोर्ट नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) में जमा नहीं की गई हैं. इससे नाराज अथॉरिटी की सीईओ (CEO) रितु माहेश्वरी ने कंपनी को सख्त लैटर लिखा है. साथ ही हिदायत दी है कि जल्द से जल्द मास्टर प्लान और रिपोर्ट जमा कराएं. गौरतलब रहे कुछ महीने पहले एसपीए कंपनी ने मास्टर प्लान से जुड़ी एक रिपोर्ट अथॉरिटी को भेजी थी. लेकिन जरूरी संशोधन के साथ अथॉरिटी ने रिपोर्ट वापस कर दी थी. दोबारा से यह रिपोर्ट भी अथॉरिटी के दफ्तर में नहीं पहुंची है.

ऐसा होगा न्यू नोएडा का डीएनजीआईआर

नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो इस योजना में एसईजेड भी विकसित किया जाएगा. एसईजेड के अंतर्गत इंडस्ट्रियल यूनिट, इंडस्ट्रियल एस्टेट्स, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग जोन, आईटी, आईटीएस और बायोटेक जोन, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, नॉलेज हब, लॉजिस्टिक हब और इंटिग्रेटेड टाउनशिप को इस योजना में मौका दिया जाएगा. उनका कहना है कि नोएडा के अनुभव और सीईओ रितु माहेश्वरी की प्लानिंग को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी को इस बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है.

दो रेल कॉरिडोर का हब बनेगा न्यू नोएडा

210 वर्ग किमी में बसने वाला न्यू नोएडा कई मायनों में खास होगा. सबसे बड़ी बात यह कि दो अहम रेल कॉरिडोर न्यू नोएडा से होकर ही गुजरेंगे. न्यू नोएडा रेल कॉरिडोर का हब बनेगा. दिल्ली-मुम्बई और अमृतसर से कोलकाता रेल कॉरिडोर का यहां बड़ा हाल्ट होगा. इससे दिल्ली-एनसीआर के कारोबार को बड़ा फायदा मिलेगा.

READ More...  रेल मंत्री से मिले BJP सांसद रामकृपाल यादव, पटना-गया रेल खंड पर तरेगना में ROB निर्माण की रखी मांग

नोएडा में फिर महंगा होगा आशियना और कारोबार का सपना, बढ़ेंगे जमीन के दाम

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद मार्ग (एफएनजी) से भी न्यू नोएडा को कनेक्ट किया जाएगा. न्यू नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दोनो तरफ बसाया जाएगा. इसमे गौतम बुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांव शामिल रहेंगे. हालांकि नोएडा अथॉरिटी कुछ तकनीकी वजह के चलते 12 गांवों को और न्यू नोएडा में शामिल करने जा रही है.

Tags: Bulandshahr news, Dadri News, Noida Authority

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)