
हाइलाइट्स
बेंटले अब 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी.
कंपनी इसके बाद हर साल अपनी एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारेगी.
इंडियन मार्केट में लग्जरी ई कार की डिमांड को देखते हुए लिया फैसला.
नई दिल्ली. दुनिया भर में अपनी लग्जरी और महंगी कारों के लिए फेमस Bentley ने अपनी नई कार को इंडिया में लॉन्च कर सभी को चौंका दिया. चौंकाने वाली बात ये रही कि इस कार की कीमत 1 या 2 नहीं बल्कि 6 करोड़ रुपये है. बेंटले ने अपनी फ्लैगशिप कार बेंटले बेंटायगा ईडब्ल्यूबी मॉडल शुक्रवार को इंडिया के लिए लॉन्च कर दिया. इस कार में व्हीलबेस को बढ़ाया गया है, अब कंपनी को उम्मीद है कि इस मॉडल के लॉन्च कि साथ ही बेंटले कारों की बिक्री में 40 प्रतिशत तक की बढ़ाेतरी होगी.
बेंटले के इंडिया में डिस्ट्रीब्यूटर एक्सक्लूसिव मोटर्स के अनुसार 2022 के दौरान कंपनी ने इंडिया में 40 कारों की सेल की थी. अब कंपनी ने इस साल 60 कारों को बेचने का टारगेट रखा है. शुक्रवार को लॉन्च हुई बेंटले बेंटागा में 4 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है. अब कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और इस कार को बुक करने के 8 महीने बाद आपको ये गाड़ी मिल सकेगी. ये एक एक्सटेंडेड व्हील बेस के साथ स्ट्रैच लीमो कैटेगरी की कार है.
ये भी पढ़ेंः कीमत में कम, माइलेज में ज्यादा और लुक्स में Qute, तो फिर कौन खरीदेगा कोई दूसरी कार
कर सकते हैं बदलाव
इस कार की खास बात ये है कि आप इसके इंटीरियर और अपहॉल्सट्री को अपने हिसाब से डिजाइन करवा सकते हैं. साथ ही फीचर्स में भी एडिशन करवा सकते हैं. कंपनी कार को उसके मालिक के हिसाब से कस्टम करती है. इसे ऑर्डर के बाद खास तौर पर बनाया जाता है. जिसके चलते ये बुकिंग के काफी समय बाद मिलती है.
अब EV पर ध्यान
दुनियाभर के ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की तरह अब बेंटले मोटर्स का भी पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक कार बनाने पर है. हाल ही में कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा भी की थी. कंपनी के अनुसार 2025 में उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जाएगा और इसके बाद हर साल एक स्पेशली डिजाइन इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 20:19 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)